कॉमेडी फिल्में हंसाती हैं, तो रोमांटिक फिल्में प्यार के गुर सिखाती हैं। वहीं, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में दिमाग को झकझोर देती हैं और सोचने पर मजबूर करती हैं। यही वजह है कि बीते कुछ समय में लोगों को सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखने का चस्का लग गया है। ऑडियंस की पसंद को ध्यान में रखकर फिल्म मेकर्स भी एक से बढ़कर एक प्लॉट और कहानी वाली फिल्में लेकर आ रहे हैं। अगर आप भी दिमाग को झकझोर देने वाली फिल्में देखना पसंद करती हैं, तो यहां हम ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आखिरी तक स्क्रीन से चिपके रहने के लिए मजबूर कर सकती हैं। इस लिस्ट में V1 से लेकर मंकी बैग तक, ऐसी छह शानदार प्लॉट्स और अप्रत्याशित घटनाओं से भरी फिल्मों के नाम हैं, जिनके कैरेक्टर और ट्विस्ट आपका दिन बना सकते हैं।
यू-ट्यूब पर देख सकती हैं ये 6 सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर फिल्में
V1
इस थ्रिलर फिल्म की कहानी एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अंधेरे से डर लगता है और माया यानी हेलोसिएशन्स का भी अनुभव होता है। लेकिन, इन सबके बावजूद वह फॉरेंसिक एक्सपर्ट, एक औरत के मर्डर की जांच में लग जाता है। सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म V1 को आप यू-ट्यूब पर देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बैचलर्स से लेकर ट्रिपलिंग तक, TVF की इन मजेदार कॉमेडी सीरीज का You Tube पर फ्री में लें मजा
मंकी बैग
तमिल भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म का असली नाम कुरंगु बोम्मै है। यह साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हिंदी में मंकी बैग के नाम से डब किया गया है। मंकी बैग को विजय सेतुपति स्टारर महाराजा के डायरेक्टर ने बनाया था। इस सस्पेंस फिल्म की कहानी में एक बाप-बेटे की जोड़ी देखने को मिलती है, जो एंटिक मूर्ति और पैसों से भरे बैग की स्मगलिंग कर रहे होते हैं।
D16
इस थ्रिलर फिल्म का असली नाम धुरुवंगल पथिनारू है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म D16 की कहानी में एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर अपने एक केस के बारे में बताता, जिसे उसने इंवेस्टिगेट किया था। फिल्म में केस को अलग-अलग नजरियों से सुनाया जाता है लेकिन, आखिरी में जब सस्पेंस खुलता है, तो दिमाग हिल जाता है।
कैडेवर
तमिल फिल्म कैडेवर साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी में एक ऐसा कैदी देखने को मिलता है, जिसने एक हार्ट सर्जन को मारने की कसम खाई है। लेकिन, उसी हार्ट सर्जन का मर्डर केस पहले से चल रहा होता है। कैडेवर फिल्म के हर एक सीन में नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है। सस्पेंस फिल्म कैडेवर को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पाताललोक जैसी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज देखना है पसंद, इस प्लेटफॉर्म पर देखें बिल्कुल फ्री
Awe
तेलुगु फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी में सस्पेंस के साथ-साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर का तड़का भी लगाया गया है। Awe फिल्म टाइम ट्रैवल पर बेस्ड है और इसकी कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से गुजर रही है। कमाल की कहानी वाली इस सस्पेंस फिल्म को नेटफ्लिक्स और यू-ट्यूब पर भी देखा जा सकता है।
इरुल
पुष्पा में अपनी कमाल एक्टिंग से साउथ ही नहीं, पूरे देश में नाम कमाने वाले एक्टर फहाद फासिल की फिल्म इरुल की कहानी भी कमाल है। फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है, जो घूमने निकलते हैं। लेकिन, बारिश में उनकी गाड़ी खराब हो जाती है। साइको थ्रिलर फिल्म इरुल में एक से बढ़कर ट्विस्ट हैं। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों