बैचलर्स से लेकर ट्रिपलिंग तक, TVF की इन मजेदार कॉमेडी सीरीज का You Tube पर फ्री में लें मजा

TVF Comedy Top Series: यदि आप भी कॉमेडी जॉनर की फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो हम आपको टीवीएफ की कुछ बेस्ट फनी सीरीज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिनको देखकर आप हस हसकर पागल हो जाएंगे।  
Best Comedy Web Series

आजकल फिल्मों की जगह ओटीटी सीरीज ने ली है। दर्शक मूवीज से ज्यादा वेब सीरीज को देखना पसंद कर रहे हैं। यहां आपको हॉरर, क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस से लेकर कॉमेडी सीरीज का तड़का मिलेगा। जिसको आप अपनी चॉइस के अनुसार सलेक्ट कर सकते हैं। अधिकतर लोग कॉमेडी फिल्मों और सीरीज के ज्यादा फैन होते हैं। दरअसल, कॉमेडी जॉनर वाली मूवीज और वेब सीरीज में आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती। साथ ही, इसमें आपको बोर होने का तो सवाल ही नहीं उठता। बल्कि शुरू से अंत तक आप इनको देखकर ठहाके लगाकर हंसते रहते हैं।

बीते कई सालों में प्रोडक्शन कंपनी टीवीएफ यानि 'द वायरल फीवर' ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है। इसके कंटेंट बाकी सीरीज से काफी अलग भी होते हैं। इसकी कॉमेडी सीरीज में आपको हंसी के साथ इमोशन का भी अनोखा अनुभव देखने को मिलता है। खासकर, युवा पीढ़ी में टीवीएफ की सीरीज को लेकर खास क्रेज देखने को मिलता है। इनमें आपको बेहतरीन स्क्रिप्ट से लेकर किरदारों तक एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। आज हम आपको इस लेख में कुछ टॉप कॉमेडी सीरीज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।

ट्रिपलिंग (Tripling)

tripling

इस टीवीएफ सीरीज में आपको कॉमेडी के साथ परिवारिक रिश्तों की अनोखी कहानी भी देखने को मिलेगी। इस शो में तीन भाई-बहनों की कहानी दिखाई गई है। तीन भाई बहनों चंदन (सुमित व्यास), चंचल (मानवी गागरू), और चितवन (अमोल पराशर) की ट्रिप की कहानी दिखाई गई है। जो सालों एक-दूसरे से अलग रहने के बाद ट्रिप पर जाते हैं। इस सीरीज की कहानी की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको भारतीय परिवार की संस्कृति जी झलक देखने को मिलेगी। इस सीरीज के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं। सभी सीजन यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: फादर्स से गुल्लक तक...इन 7 कॉमेडी वेब सीरीज को देख हंसते-हंसते पकड़ लेंगी पेट, बोरियत होगी छूमंतर

ये मेरी फैमिली है (Yeh Meri Family)

ye meri family

इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज के निर्माता और निर्देशक समीर सक्सेना हैं। सीरीज में 90 के दशक के बच्चों की बचपन की यादों को बखूबी दर्शाया गया है। इस शो में आपको मिडिल क्लास फैमिली के संघर्षों और खुशियों के पल देखने को मिलेंगे। ये मेरी फैमिली है की कहानी 12 साल के बच्चे हर्षु गुप्ता पर आधारित है। इस सीरीज में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार और मोना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज के अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं। सभी सीजन को आप मुफ्त में यूट्यूब पर देख सकते हैं।

टीवीएफ बैचलर्स (Bachelors)

bachelors

इस सीरीज की कहानी आपको शुरू से अंत तक के एपिसोड में हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी। इस शो के सभी सीजन काफी मजेदार हैं। इस सीरीज की कहानी चार बैचलर दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में आपको बैचलर लाइफ में एक बड़े में आने के बाद किन चुनौतियों और परेशानियों का सामना होता है। उसकी कहानी देखने को मिलेगी। इसके हर एपिसोड में आपको अलग समस्या देखने को मिलेगी। सीरीज में आपको भुवन बाम और जितेंद्र कुमार जैसे किरदार शामिल हैं। इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं, जो कि यूट्यूब पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज, हंस-हंसकर हो जाएंगी लोटपोट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP