पंचायत के सचिव जी के हैं दीवाने, तो जरूर देखें इनकी ये धमाकेदार वेबसीरीज

सुपरहिट सीरीज 'पंचायत सीजन 3' में सचिव का किरदार निभाने वाले जितेन्द्र अपनी दमदार कलाकारी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अगर आप एक्टर की और भी फिल्में देखना चाहते हैं तो अभी देखें ये मूवीज।

 
Jitendra Kumar Web series

'पंचायत', 'पंचायत-2' के बाद दर्शक इस सीरीज के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। 'पंचायत-3' की साधारण सी कहानी न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। बता दें कि 14 दिन के भीतर 'पंचायत-3' ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह सीजन दो सप्ताह के भीतर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंडिया ओरिजिनल शो बन गया है।

वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर आई 'पंचायत सीजन-3' में नजर आए कलाकारों की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में सचिव का किरदार निभाने वाले जितेंद्र की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस आर्टिकल में आज हम आपको जितेन्द्र सिंह उर्फ सचिव जी की अन्य फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पंचायत के अलावा सचिव जी ने इन सीरीज में की धुंआधार एक्टिंग

'कोटा फैक्ट्री' (Kota Factory)

'कोटा फैक्ट्री'का पहला सीजन साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ था। इस सीरीज को लोगों का काफी प्यार मिला जिसके कारण फिल्म डायरेक्टर में इस सीरीज का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया था। वहीं साल 2024 में 'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में जितेन्द्र कुमार के अलावा आलम खान, उर्वी सिंह, मयूर मोरे, अहसास चन्ना, रंजन राज, रेवती पिल्लई जैसे दिग्गज कलाकार ने काम किया है। वहीं कोटा फैक्ट्री सीजन 3 प्रतीश मेहता के निर्देशन में बनकर तैयार हुई है।

इसे भी पढ़ें- फिल्मों से पैसा कमाकर इस चीज में इन्वेस्ट करते थे Sushant Singh Rajput

'टीवीएफ पिचर्स'(TVF Pitchers)

'टीवीएफ पिचर्स' को द वायरल फीवर द्वारा बनाकर तैयार किया गया है। इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया , अरुणाभ कुमार , जितेंद्र कुमार और अभय महाजन के साथ मानवी गगरू और रिद्धि डोगरा ने काम किया है। 'टीवीएफ पिचर्स' की कहानी में चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई गई है।

'ट्रिपलिंग' (Tripling )

जितेन्द्र कुमार स्टारर सीरीज 'ट्रिपलिंग' का पहला सीजन साल 2016 में स्ट्रीम किया गया था। यह सीरीज समीर सक्सेना के डायरेक्शन में तैयार की गई थी। इस सीरीज में व्यास, मानवी गगरू, अमोल पाराशर ,कुणाल रॉय कपूर, निधि बिष्ट, कुमुद मिश्रा और शेरनाज पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। अब तक 'ट्रिपलिंग' सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं।

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'(Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान साल 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना संग जितेन्द्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे कलाकारों ने काम किया था।

इसे भी पढ़ें- कालिन भईया, गुड्डू पंडित और मिर्जापुर की कुर्सी की लड़ाई में तड़का लगाएगा विजय वर्मा का ये खास अंदाज, आप भी देखें ट्रेलर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP