होटल का बिल चुकाने के लिए आखिर क्यों बेचना पड़ा था विक्रांत मैसी को अपना फोन? जानें वजह

vikrant massey struggle story: आज विक्रांत मैसी करोड़ों की फीस वसूलते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें होटल का बिल चुकाने के लिए अपना फोन ही बेचना पड़ गया था। आइए जानिए आखिर क्यों एक्टर को अपना फोन बेचना पड़ा?
image

Vikrant Massey Struggle For Goa Trip: विक्रांत मैसी इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। विक्रांत ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और टीवी की दुनिया से बड़े पर्दे तक का सफर तय किया।

फिल्म 12वीं फेल में विक्रांत ने अपनी एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने एक लंबे स्ट्रगल के बाद एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। आज वो करोड़ों की फीस वसूलते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें होटल का बिल चुकाने के लिए अपना फोन ही बेचना पड़ गया था।

कर्लीटेल्स के साथ अपने इंटरव्यू में विक्रांत ने एक ऐसे किस्से के बारे में बताया, जो शायद ही कोई जानता हो। आइए जानिए आखिर क्यों विक्रांत मैसी को अपना फोन बेचकर बिल भरना पड़ा था?

गोवा ट्रिप पर जाने का था सपना

Dream was to go on Goa trip

ये किस्सा तब का है जब विक्रांत अपने दोस्तों के साथ गोवा ट्रिप पर गए थे। विक्रांत ने बताया, 'मेरा सपना था गोवा ट्रिप पर दोस्तों के साथ जाने का। मेरा ये सपना तब पूरा हुआ जब मैंने थोड़े बहुत पैसे कमाने के बाद अपने दोस्तों के साथ पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन की यात्रा की।'

इसे भी पढ़ें-क्यों आज भी पत्नी को पति के बराबर नहीं मानता यह समाज? विक्रांत मैसी ने करवाचौथ पर छुए पत्नी के पैर तो लोगों ने दी गालियां, आखिर कौन-सी सदी में जी रहे हैं हम?

बांटा ट्रिप का खर्चा

shared trip expenses

कर्लीटेल्स से बातचीत में विक्रांत ने बताया, 'मैंने उस वक्त कमाना शुरू ही किया था और अपने साथ मैं 5000 रुपए लेकर गया था। मैं अपने फ्रेंड्स के साथ गोवा वोल्वो बस से गया था। ये हमारी ट्रिप की लास्ट नाइट थी और हमने ट्रिप का खर्चा बांटना शुरू किया। अगर हमने 20 रुपए में कोल्ड ड्रिंक खरीदी, तो उसका खर्चा हम 10-10 रुपए आपस में बांट लेते थे।'

ट्रिप पर क्यों बेचा फोन

'होटल से चेक आउट करते हुए हमारे सारे पैसे लगभग खत्म हो चुके थे। हमें होटल का बिल पे करना था। मेरे पास सिर्फ मोबाइल फोन था। उसे मैंने होटल का बिल देने और दोस्तों का मुंबई वापसी का टिकट खरीदने के लिए बेच दिया।'

विक्रांत के पास नहीं थे जूते

Vikrant did not have shoes

विक्रांत ने अपने इंटरव्यू में बताया, 'मैं घिसे-पिटे कपड़े और जूते पहनकर तंग आ चुका था। कपड़े पहनने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन आपको किसी और के जूते पहनने पड़े, तो ये भयानक है। अब चाहे मैं उसे कितना भी धो लूं साफ कर लूं, उसमें से किसी और की बदबू आती ही रहती है।'

विक्रांत ने आगे बताया कि उनके पास कपड़े खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे। उनके पास जूते नहीं थे और वो 100 रूपए की टी-शर्ट पहनकर गुजारा किया करते थे। 100 रुपए वाली टी-शर्ट्स वो इसलिए पहनते थे क्योंकि वो नई हुआ करती थी।

इसे भी पढ़ें-'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज से पहले क्यों ट्रोल हो रहे हैं विक्रांत मैसी? एक्टर के एक स्टेटमेंट ने मचाया बवाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Instagram





HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP