Mere Sheher ka Jalwa: डिजाइनर सूट के कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली की यह मार्केट है बेस्ट, ऐसे पहुंचे यहां

सूट स्टाइल करना हर किसी को पसंद होता है लेकिन अच्छे तब लगते हैं जब उनका फैब्रिक अच्छा होता है।

shankar market is best suit

Delhi Market: जब भी हम शॉपिंग करने जाते हैं तो सबसे पहले रेडीमेड कपड़ों की अलग-अलग कलेक्शन को सर्च करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि वो दिखने में तो अच्छे होते हैं लेकिन उनका फेब्रिक अच्छा नहीं होता है। ऐसे में आप दिल्ली की फेमस शंकर मार्केट जाकर अच्छे और डिजाइन फेब्रिक खरीद सकती हैं और इस फेस्टिव या फिर शादी सीजन के लिए सूट डिजाइन करा सकती हैं। यहां पर आपको हर डिजाइन और फैब्रिक के कपड़े मिल जाएंगे। जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीदकर अपने लिए नया सूट तैयार कर सकती हैं। इस मार्केट में 150 से ज्यादा शॉप हैं जहां पर कपड़ों का फैब्रिक मिलता है। चलिए जानते हैं इस मार्केट से आप किस तरह के कपड़े खरीद सकती हैं।

सूट के लिए खरीदें डिजाइन फेब्रिक

Suit fabric shopping

डिजाइनर सूट आपको ऑनलाइन और मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। लेकिन उनमें कभी-कभी वो लुक नहीं निखरकर आता जैसा हम सोचते हैं। ऐसे में आप शंकर मार्केट से जाकर सूट का फैब्रिक खरीद सकती हैं। यहां पर आपको चिकनकारी, जरी वर्क, गोटा पट्टी, प्लेन और प्रिंट सूट के कपड़े खरीद सकती हैं। ये कपड़े आपको थान से कटवाने पड़ेंगे। जितना कपड़ा आपको चाहिए उसको मीटर में काटकर आपको दिया जाएगा। जिसे सिलवाकर आप अच्छा सूट तैयार कर सकती हैं। आप चाहे तो कुर्ते के भी अलग-अलग कपड़े करवा कर ले सकती हैं। यहां पर फेब्रिक की शुरुआत 80 से 100 रुपये मीटर से होती है जो 1000-2000 तक जाती है।

हैंड क्राफ्ट फेब्रिक की करें खरीदारी

Handcraft shopping

अगर आपको हैंड क्राफ्ट वाले कपड़े पहनना पसंद है तो इसके लिए भी आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। इसके (फुटवियर शॉपिंग) भी कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। बस इस बता का ध्यान रखें की ये थोड़े महंगे मिलेंगे। क्योंकि इसमें सारा काम हैंड क्राफ्ट प्रिंट या वर्क के मिलेंगे। इसलिए इनका दाम थोड़ा ज्यादा होता है। लेकिन इसके सूट बनकर काफी अच्छे लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

कैसे पहुंचे मार्केट

Shopping tips

आपको इस मार्केट में पहुंचने के लिए पहले राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। इसके बाद आप चाहे तो 15 मिनट की वॉक करके एम (ऑनलाइन शॉपिंग करने के टिप्स) ब्लॉक में मौजूद इस मार्केट में पहुंच सकती हैं वरना ऑटो करके जा सकती हैं। ये मार्केट सुबह 11 बजे खुलती है और रात को 8:30 तक खुली रहती है, और संडे को ये पूरी मार्केट बंद रहती है।

इन सामानों की भी कर सकते हैं शॉपिंग

आप इस मार्केट से कपड़ों का फैब्रिक ही नहीं बल्कि हैंडलूम आइटम, एंटीक शो पीस और रेडिमेड कपड़े भी खरीद सकती हैं। यहां हर तरह की वैरायटी मौजूद है। आप यहां से घर के सजाने से लेकर अन्य सामान को खरीद सकती हैं। बस आपको सही से बार्गेनिंग करनी आनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग पर जाते समय अपने साथ ना ले जाएं ये चीजें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Freepik/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP