गोवा ट्रिप को और भी मजेदार बनाएंगे ये टिप्स

अगर आपने छुट्टियों में गोवा घूमने का मन बनाया है तो अपनी ट्रिप को और भी मजेदार बनाने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं। 

how make goa trip best

गोवा राज्य भले ही बेहद छोटा हो, लेकिन यहां पर सिर्फ देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से लोग घूमने के लिए आते हैं। गोवा के खूबसूरत बीच हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां पर शॉपिंग से लेकर नाइटलाइफ व वॉटर स्पोर्ट्स को भरपूर एन्जॉय किया जा सकता है। अधिकतर लोग यहां पर न्यू ईयर एन्जॉय करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, इसे भारत में हनीमून डेस्टिनेशन से लेकर फैमिली ट्रिप के लिए एक बेहतरीन जगह माना जाता है। यही कारण है कि यहां पर सालभर पर्यटक आते हैं।

हो सकता है कि आपने भी गोवा जाने का मन बनाया हो और आप अपनी ट्रिप को भरपूर एन्जॉय करना चाहती हों, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी गोवा ट्रिप का जमकर लुत्फ उठा सकती हैं-

चुनें सही समय

follow while going goa in hindi

अधिकतर लोग गोवा घूमने के लिए क्रिसमस व न्यू ईयर का समय चुनते हैं, लेकिन अगर आप सच में अपनी ट्रिप को यादगार और मजेदार बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको सही समय का चयन करना चाहिए। न्यू ईयर के दौरान गोवा में बहुत अधिक भीड़ होती है और होटल्स भी काफी महंगे होते हैं, जिसके कारण आप ठीक तरह से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं।

गोवा जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर के मध्य और मार्च के मध्य तक है, जिसका अर्थ है मौसम की शुरुआत और अंत में। इस दौरान आपको काफी अच्छी डील मिल जाती हैं। साथ ही साथ, मौसम भी सुहावना होता है। चूंकि इस दौरान भीड़ कम होती है, इसलिए आप आसानी से गोवा को एक्सप्लोर कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें:नोएडा से महज 378 किमी की दूरी पर है खूबसूरत तिलवाड़ा हिल स्टेशन, आप कब पहुंच रहे हैं?

करें एडवांस बुकिंग

चूंकि गोवा एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, इसलिए सीजन में यहां पर मनचाहा होटल्स आदि मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी गोवा ट्रिप में किसी तरह की कोई समस्या ना हो, तो ऐसे में आप फ्लाइट से लेकर होटल की बुकिंग एडवांस में ही कर लें। जब आप सबकुछ पहले ही कन्फर्म कर लेते हैं तो ऐसे में आपको बाद में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है और आप बेवजह की परेशानी से बच जाती हैं।

बहुत अधिक कैश कैरी करने से बचें

travel tips book in hindi tips

गोवा में पॉपुलर प्लेसेस अक्सर जेबकतरों और चोरों के निशाने पर होते हैं। इसलिए, अगर आप अपने साथ बड़ी मात्रा में कैश कैरी करते हैं तो इससे आपके पैसे खोने या चोरी होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बेहतर होगा कि आप अपने साथ प्लास्टिक मनी अर्थात् कार्ड कैरी करें। इसके अलावा, होटल के कमरों में नकद या कोई कीमती सामान नहीं रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:Father's Day 2023: फादर्स डे को बनाना चाहते हैं स्पेशल, तो इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें


गोवा डिशेज का जरूर उठाएं लुत्फ

यूं तो आज के समय में कोई भी डिश कहीं पर भी मिल जाती है। लेकिन अगर आप ऑथेटिंग गोवा डिश का स्वाद चखना चाहते हैं तो मौका बिल्कुल भी ना भूलें। यहां पर अरब, पुर्तगाली, फ्रेंच, ब्राजीलियाई, अफ्रीकी, चीनी, कोंकण और मालाबार स्वादों का मिश्रण मिलता है, जो आपके टेस्ट बड को भी काफी अच्छा लगेगा। आप यहां पर गोवा फिश करी से लेकर बेबिंका और फेनी आदि को टेस्ट करना बिल्कुल भी ना भूलें। यकीन मानिए, यह आपके लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा, जो आपको बेहद पसंद आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP