नोएडा से महज 378 किमी की दूरी पर है खूबसूरत तिलवाड़ा हिल स्टेशन, आप कब पहुंच रहे हैं?

अगर आप भी 2-3 दिन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नोएडा से महज 375 किमी की दूरी पर मौजूद तिलवाड़ा की हसीन वादियों में घूमने पहुंचत सकते हैं।

 

best places to visit in tilwara uttarakhand

Best Places To Visit In Tilwara: नोएडा से लगभग 375-450 किलोमीटर की दूरी के आसपास ऐसी कई खूबसूरत और हसीन जगहें मौजूद हैं जहां हर रोज हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। देहरादून, मसूरी, कोटद्वार, लैंसडाउन और डीडीहट आदि ऐसे कई बेहतरीन हिल स्टेशन हैं जहां लोग परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने पहुंचते रहते हैं।

नोएडा से महज 378 किमी की दूरी पर मौजूद उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तिलवाड़ा भी एक ऐसी जगह है जहां जाने के बाद आप आपका मन तृप्त हो उठेगा।

इस आर्टिकल में हम आपको तिलवाड़ा (तिलवारा) में मौजूद कुछ ऐसी अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी एक बार जरूर घूमने जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।

मंदाकिनी नदी (Mandakani River)

Mandakani River tilwara

तिलवाड़ा की किसी हसीन जगह घूमने की बात होती है तो सबसे पहले मंदाकनी नदी का जिक्र जरूर होता है। मंदाकिनी नदी के किनारे पर मौजूद तिलवाड़ा कई हसीन नजारों को प्रस्तुत करता है।

छोटे-बड़े पत्थरों के बीच से मंदाकिनी नदी का गुजरता पानी, नदी के किनारे मौजूद ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार पेड़ के हसीन दृश्यों में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां की शांत वातावरण में आप घंटों बैठकर सुकून का पल बिता सकते हैं। गर्मी के मौसम में नदी के किनारे आप पानी में अठखेलियां भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:कालका-शिमला टॉय ट्रेन के नए लुक की तस्वीरें क्या आपने देखीं? स्विट्जरलैंड को देगी मात

सुमारी भरदर (Sumari Bhardar)

Sumari Bhardar tilwara

तिलवाड़ा से कुछ ही दूरी पर मौजूद सुमारी भरदर एक छोटी, लेकिन बेहद ही हसीन और शानदार जगह है। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह जगह एक साथ कई हसीन दृश्यों को प्रस्तुत करती है।

सुमारी भरदर शांत वातावरण के साथ-साथ छोड़े-बड़े घास के मैदान के भी लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि सुमारी भरदर भी मंदाकनी नदी के किनारे ही बसा हुआ है। तिलवाड़ा से ट्रैकिंग करके भी आप सुमारी भरदर पहुंच सकते हैं।(पैसा वसूल है हिमाचल की यह अद्भुत जगह)

हरियाली (Hariyali)

Hariyali tilwara

इस जगह का नाम सुनकर ही आप समझ गए होंगे कि इस जगह का नाम हरियाली क्यों पड़ा होगा। इस खूबसूरत जगह आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली देखने का मौका मिलेगा।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और देवदार के पेड़ हरियाली में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाली तिलवाड़ा से महज 2.3 किमी की दूरी पर मौजूद है। ऐसे में तिलवाड़ा से ट्रैकिंग करते हुए भी आप हरियाली पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:जून की तपती गर्मी में भारत की इन हसीन और ठंडी जगहों पर घूमने पहुंचें

इन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं

तिलवाड़ा में मंदाकिनी नदी, सुमारी भरदर और हरियाली जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ट्रैकिंग करने के अलावा यहां आप हसीन नेचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।(गर्मी की छुट्टी में इस अद्भुत जगह पहुंचें)

तिलवाड़ा कैसे पहुंचें?

how to reach tilwara uttrakhand

तिलवाड़ा पहुंचना बहुत आसान है। तिलवाड़ा के सबसे पास में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन बस लेकर आप तिलवाड़ा पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से तिलवाड़ा लगभग 146 किमी की दूरी पर है।

अगर आप हवाई सफर से जाना चाहते हैं तो सबसे पास में जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है। यहां से टैक्सी या बस लेकर तिलवाड़ा पहुंच सकते हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तिलवाड़ा की दूरी लगभग 164 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP