Best Places To Visit In Tilwara: नोएडा से लगभग 375-450 किलोमीटर की दूरी के आसपास ऐसी कई खूबसूरत और हसीन जगहें मौजूद हैं जहां हर रोज हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। देहरादून, मसूरी, कोटद्वार, लैंसडाउन और डीडीहट आदि ऐसे कई बेहतरीन हिल स्टेशन हैं जहां लोग परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने पहुंचते रहते हैं।
नोएडा से महज 378 किमी की दूरी पर मौजूद उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तिलवाड़ा भी एक ऐसी जगह है जहां जाने के बाद आप आपका मन तृप्त हो उठेगा।
इस आर्टिकल में हम आपको तिलवाड़ा (तिलवारा) में मौजूद कुछ ऐसी अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी एक बार जरूर घूमने जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।
तिलवाड़ा की किसी हसीन जगह घूमने की बात होती है तो सबसे पहले मंदाकनी नदी का जिक्र जरूर होता है। मंदाकिनी नदी के किनारे पर मौजूद तिलवाड़ा कई हसीन नजारों को प्रस्तुत करता है।
छोटे-बड़े पत्थरों के बीच से मंदाकिनी नदी का गुजरता पानी, नदी के किनारे मौजूद ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार पेड़ के हसीन दृश्यों में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां की शांत वातावरण में आप घंटों बैठकर सुकून का पल बिता सकते हैं। गर्मी के मौसम में नदी के किनारे आप पानी में अठखेलियां भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:कालका-शिमला टॉय ट्रेन के नए लुक की तस्वीरें क्या आपने देखीं? स्विट्जरलैंड को देगी मात
तिलवाड़ा से कुछ ही दूरी पर मौजूद सुमारी भरदर एक छोटी, लेकिन बेहद ही हसीन और शानदार जगह है। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह जगह एक साथ कई हसीन दृश्यों को प्रस्तुत करती है।
सुमारी भरदर शांत वातावरण के साथ-साथ छोड़े-बड़े घास के मैदान के भी लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि सुमारी भरदर भी मंदाकनी नदी के किनारे ही बसा हुआ है। तिलवाड़ा से ट्रैकिंग करके भी आप सुमारी भरदर पहुंच सकते हैं।(पैसा वसूल है हिमाचल की यह अद्भुत जगह)
इस जगह का नाम सुनकर ही आप समझ गए होंगे कि इस जगह का नाम हरियाली क्यों पड़ा होगा। इस खूबसूरत जगह आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली देखने का मौका मिलेगा।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और देवदार के पेड़ हरियाली में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाली तिलवाड़ा से महज 2.3 किमी की दूरी पर मौजूद है। ऐसे में तिलवाड़ा से ट्रैकिंग करते हुए भी आप हरियाली पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:जून की तपती गर्मी में भारत की इन हसीन और ठंडी जगहों पर घूमने पहुंचें
तिलवाड़ा में मंदाकिनी नदी, सुमारी भरदर और हरियाली जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ट्रैकिंग करने के अलावा यहां आप हसीन नेचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां आप शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।(गर्मी की छुट्टी में इस अद्भुत जगह पहुंचें)
तिलवाड़ा पहुंचना बहुत आसान है। तिलवाड़ा के सबसे पास में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन बस लेकर आप तिलवाड़ा पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से तिलवाड़ा लगभग 146 किमी की दूरी पर है।
अगर आप हवाई सफर से जाना चाहते हैं तो सबसे पास में जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है। यहां से टैक्सी या बस लेकर तिलवाड़ा पहुंच सकते हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तिलवाड़ा की दूरी लगभग 164 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।