Best Places To Visit In Nandprayag: उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। जैसे- मसूरी, नैनीताल, कौसानी, अल्मोड़ा आदि जगहों पर लोग परिवार के साथ पहुंचते रहते हैं।
उत्तराखंड का नंदप्रयाग भी एक ऐसी ही जगह है जो हसीन प्रकृति की गोद में मौजूद है। यहां एक बार घूमने के बाद किसी भी सैलानी का मन तृप्त हो सकता है। यहां की ठंडी हवा आपको कभी भी अपना दीवाना बना सकती है।
अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में नंदप्रयाग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां मौजूद कुछ हसीन और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नंदप्रयाग में मौजूद प्रकृतिक खूबसूरती की बात होती है तो सबसे पहले नंदाकिनी नदी का जिक्र जरूर होता है। पहाड़ों के बीच से बहता नीले रंग का पानी और साइड-साइड से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
जून से लेकर जुलाई के बीच में नदी के किनारे कई सैलानी नीले पानी संग अठखेलियां करते हैं। जून-जुलाई के महीने में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। नदी के किनारे में एक से एक बेहतरीन तस्वीरों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं। आपको बता दें कि नंदाकिनी नदी अलकनंदा की उपनदी है।
इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर की यह अद्भुत जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद
नंदप्रयाग से कुछ ही दूरी पर मौजूद द हिलैरी वॉटरफॉल किसी जन्नत से कम नहीं लगता है। हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद यह वॉटरफॉल कई खूबसूरत और मनमोहक दृश्यों के लिए भी फेमस है।(उखीमठ में घूमने की जगहें)
द हिलैरी वॉटरफॉल ऐसी जगह मौजूद जहां जाने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है। ट्रैकिंग के दौरान आप एक से एक बेहतरीन दृश्यों को अपनी आंखों में कैद भी कर सकते हैं। ट्रैकिंग के दौरान खूबसूरत तस्वीरों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं।
नंदप्रयाग से कुछ ही दूरी पर मौजूद मेसन एक बेहतरीन ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। मेसन गांव हसीन प्रकृति और स्थानीय संस्कृति के लिए आसपास के इलाकों में काफी फेमस है।(उत्तराखंड के श्रीनगर घूमने पहुंचें)
ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ों के बीच में मौजूद इस गांव में आप सुकून के पल और मौज-मस्ती भी कर सकते हैं। गांव के बीचो-बीच एक बड़ा सा मैदान भी है जहां पिकनिक मनाने के लिए कई लोग पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:नोएडा को देश का पहला वैदिक थीम पार्क का तोहफा, क्या आप घूमने जाना चाहेंगे?
नंदप्रयाग में इन जगहों पर घूमने के साथ आप कई अन्य चीजों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। हिमालय की गोद में मौजूद नंदप्रयाग में आप खुशनुमा नेचर का नजारा देख सकते हैं।
नंदप्रयाग मेडिटेशन के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। यहां की हसीन वादियों में आप कुछ समय के लिए मेडिटेशन भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta,templepurohit)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।