उखीमठ में अद्भुत जगहों का पूरा गुलदस्ता है मौजूद, आप भी पहुंचें

अगर आप भी उत्तराखंड की हसीन वादियों और ठंडी हवाओं के बीच में घूमना चाहते हैं तो इस बार उखीमठ की इन बेहतरीन जगहों पर पहुंचें।

best places to visit in ukhimath uttarakhand

Best Places To Visit In Ukhimath: इस समय भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। किसी-किसी राज्य में तामपान 42 डीग्री के पार भी हो चुका है। इस तपती गर्मी से बचने के लिए हर कोई ठंडी जगहों की तरफ निकल रहा है। कोई हिमाचल प्रदेश पहुंच रहा है तो कोई उत्तराखंड।

अगर आप भी तपती गर्मी से बचने के लिए उत्तराखंड की किसी हसीन और ठंडी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको उखीमठ की वादियों में पहुंच जाना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको उखीमठ की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप ठंडी हवाओं के बीच सुकून का पल बिता सकते हैं। आइए जानते हैं।

देवरिया ताल (Deoria Tal)

Deoria Tal

उखीमठ में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले देवरिया ताल का नाम जरूर लिया जाता है। ताल के आसपास मौजूद शांत वातावरण और मनमोहक दृश्य सैलानियों को बहुत भाती है। ताल के किनारे बैठकर हसीन नजारों के साथ-साथ ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने का एक अलग ही मजा होता है।

ऊंचे और हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद यह ताल ट्रैकिंग और कैम्पेनिंग करने वालों के बीच में भी काफी फेमस है, क्योंकि मुख्य शहर से ताल तक पहुंचने के लिए ट्रैक करना पड़ता है। आपको बता दें कि बर्फबारी के समय इस ताल की खूबसूरती चरम पर होती है।

इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड का श्रीनगर भी किसी जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें

तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple)

Tungnath Temple

उखीमठ से लगभग 28 किमी की दूरी पर मौजूद तुंगनाथ मंदिर एक पवित्र मंदिर होने के साथ-साथ सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र भी है। समुद्र तल से लगभग 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद इस मंदिर को लगभग हजार साल प्राचीन माना जाता है।(पैसा वसूल है हिमाचल की यह जगह)

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर पहाड़ की चोटी पर मौजूद है जिसके चलते यहां सैलानी दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं। मंदिर परिसर से हिमालय की हसीन वादियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मई से जुलाई तक यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।

सारी विलेज (Saari Vilage)

Saari Vilage

उखीमठ से लगभग 12 किमी की दूरी पर मौजूद सारी विलेज एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। चारों साइड से हसीन पहाड़ और बीच में मौजूद यह गांव सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहता है।

जब भारत के अन्य हिस्से में भीषण गर्मी पड़ती है तब भी यहां का मौसम सुहावना रहता है। यहां की ठंडी हवाओं के बीच सुकून से कुछ दिन बिता सकते हैं। आपको बता दें कि सारी विलेज से कुछ दूरी पर मौजूद ओर्गानिक हिमालय विलेज को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।(भारत में है एशिया का पहला ग्रीन विलेज)

इसे भी पढ़ें:समर वेकेशन के लिए इन जरूरी चीजों को पैक करना न भूलें

उखीमठ में घूमने की अन्य जगहें

तुंगनाथ मंदिर, सारी विलेज और सारी विलेज के अलावा उखीमठ के आसपास मौजूद अन्य शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। उखीमठ से लगभग 48 किमी की दूरी पर मौजूद चोपता हिल स्टेशन में भी ठंडी हवाओं के बीच यादगार पल बिता सकते हैं। उखीमठ के पास में मौजूद मंदाकिनी नदी के किनारे भी सुकून का पल बिता सकते हैं।

उखीमठ कैसे पहुंचें?

how to reach ukhimath uttarakhand

उखीमठ आसानी से पहुंच सकते हैं। सबसे पास में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से उखीमठ की दूरी लगभग 200 किमी है। एयरपोर्ट के बाहर से टैक्सी, बस या कैब लेकर जा सकते हैं।

उखीमठ के सबसे पास में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से उखीमठ की दूरी लगभग 174 किमी है। ऋषिकेश से उखीमठ के लिए बस जाती रहती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP