Summer Holiday Packing Guide: गर्मी की छुट्टियों में घूमने-फिरने का एक अलग ही मजा होता है। खासकर बच्चों की छुट्टियां होते ही कई परिवार बच्चों के साथ घूमने के लिए हॉलिडे डेस्टिनेशन सर्च करना स्टार्ट कर देते हैं।
समर वेकेशन यादगार हो इसके लिए डेस्टिनेशन से लेकर बेस्ट होटल चुन लेना ही काफी नहीं होता है, बल्कि इनके अलावा भी कई चीजों पर ध्यान देने की जरूर होती हैं।
ऐसे में अगर आप भी समर वेकेशन को परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो यात्रा स्टार्ट करने से पहले आपको भी इन चीजों को बैग में पैक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं।
सनस्क्रीन पैक करें
गर्मियों के मौसम में धूप का डर सभी को रहता है। हालांकि, थोड़ी सी दूर किसी-किसी व्यक्ति के लिए सही हो सकती है, लेकिन जब पूरा दिन धूप में घूमना हो तो स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। तेज धूप के चलते सनबर्न की समस्या भी हो सकती है।
ऐसे में यूवी किरणों से बचना चाहते हैं तो फिर आपको बैग में सनस्क्रीन जरूर पैक करना चाहिए। आपके अपने स्किन के मुताबिक यूवी किरण फैक्टर वाला सनस्क्रीन पैक कर सकते हैं। इसके अलावा मॉस्किटो क्रीम भी पैक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:पैसा वसूल है हिमाचल की यह अद्भुत जगह, गर्मियों में आप भी करें भ्रमण
सनग्लास पैक करें
यह अमूमन देखा जाता है कि तेज धूप में लंबे समय तक घूमते है तो आंखें जलने लगती हैं। तेज धूप की वजह से कई बार आंखों से आँसू भी निकलने लगता है। ऐसे में अगर आप समर वेकेशन को परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो सनस्क्रीन के बाद सनलाग्स को पैक कर लेना चाहिए। आप यूवी किरणों प्रोटेक्ट करने वाली चश्मा को पैक कर सकते हैं। इससे आंखें ठंडी रहती है।(हिल स्टेशन ट्रैवेल टिप्स)
मेडिकल किट पैक करें
अगर समर वेकेशन की यात्रा में बच्चे भी शामिल हैं तो फिर आपको मेडिकल किट पैक करना सबसे जरूरी चीज है। कई बार तेज धूप लगने की वजह से बच्चों की तबियत खराब होने लगती है। ऐसे में सर्दी-जुकाम, दर्द, बुखार, उल्टी आदि की दवा पैक करना न भूलें। इसके अलावा ओआरएस घोल भी पैक जरूर करें। डेटॉल और हैंडिप्लस भी पैक करना बहुत जरूरी है।(सस्ते ट्रेन टिकट बुक करने के टिप्स)
हल्के कपड़े पैक करें
गर्मी के मौसम में हल्का फैब्रिक वाला कपड़ा पहनना बेस्ट माना जाता है। ऐसे में अगर आप बैग पैक कर रहे हैं तो अपने साथ-साथ बच्चों के लिए भी हल्के फैब्रिक वाले कपड़े ही पैक करें। इसे पहनना भी आसान होता है और घूमने-फिरने में भी अच्छा लगता है। अगर आप ठंडी जगह घूमने जा रहे हैं तो मोटे कपड़े पैक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:बद्रीनाथ में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और गेस्ट हाउस
इन चीजों को भी पैक करना न भूलें
समर वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए आप पावर बैंक, पेपर सॉप, वाटरप्रूफ पाउच, सेल्फी स्टिक भी पैक कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्दी फास्ट फूड और ठंडे पानी का बोतल भी पैक करना न भूलें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों