herzindagi
important points to keep in mind if you are going on hill station with your family in hindi

फैमिली के साथ हिल स्टेशन पर जाने का है प्लान तो रखें इन 3 बातों का ध्यान

अगर आप अपनी फैमिली के साथ हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आपको इस ट्रिप पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 16:43 IST

फैमिली के साथ हिल स्टेशन घूमने का मजा अलग ही होता है। अपने बच्चों की गर्मी की छुट्टियों में अगर आप भी किसी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपकी ट्रिप मजेदार और यादगार बन जाए।

1)ज्यादा भारी बैग कैरी न करें

things to keep in mind if you are going on hill station with your family

ट्रिप के लिए आपको क्या-क्या पैक करना है और क्या ले जाना है इसे नोट करके पहले से ही रख लें। अपनी फैमिली ट्रिप से कुछ दिन पहले एक पैकिंग लिस्ट बना लें और उसे ही फॉलो करें। इसके अलावा कपड़े, फुटवियर, एसेंशियल चीजों की लिस्ट भी बना लें और जो जरूरी सामान हो उन्हें पहले ही रख लें। बाकी चीजों को बाद में शामिल करें। हिल स्टेशन पर जाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि अपने और बच्चों के कुछ ही गर्म कपड़ों को पैक करें। इससे बैग भारी नहीं होगा और आपको सफर में परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- इन जगहों का गर्मियों में 25 डिग्री से भी कम रहता है तापमान, मई में जरूर करें सैर

2)एडवेंचर एक्टिविटी के बारे में पहले ही पता करें

हिल स्टेशन पर आप ढेर सारी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकती हैं। अगर आप अपनी फैमिली के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भरपूर आनंद उठाना चाहती हैं तो जो भी एक्टिविटी आप करना चाहती हैं उसके बारे में पहले से ही पता करें। कई ऑनलाइन वेबसाइट पर एडवेंचर एक्टिविटीज के बारे में पूरी जानकारी दी गई होती है। आप इन वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करके पहले से टिकट बुक कर सकती हैं और अपनी फैमिली के साथ शानदार पल बिता सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- एडवेंचर पसंद लोग कर सकते हैं यह चार तरह की एयर एक्टिविटी

3)अपनी गाड़ी से न जाएं

अगर आप अपनी फैमिली के साथ हिल स्टेशन जा रही हैं तो आपको अपनी गाड़ी से नहीं जाना चाहिए। ट्रेन या बस से सफर करें क्योंकि पहाड़ों पर रास्तों पर फिसलन होती है। ऐसे में अगर आपको पहाड़ों पर ज्यादा गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं है, तो आपको परेशानी हो सकती है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में हिल स्टेशन पर बहुत भीड़ होती है और पार्किंग की जगह मिलने में भी परेशानी होती है। इससे बेहतर है कि आप बस या ट्रेन से हिल स्टेशन पहुंच जाएं और वहां पर लोकल ट्रांसपोर्ट से ही ट्रैवल करें।

इन टिप्स को अगर आप फॉलो करती हैं तो फैमिली के साथ हिल स्टेशन पर खूब मज़े कर पाएंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।