हिन्दू धर्म में बद्रीनाथ यात्रा एक पवित्र यात्रा मानी जाती है। प्राचीन काल से लेकर आज भी हर साल लाखों भक्त बद्रीनाथ की यात्रा तय करते हैं। भक्त जब बद्रीनाथ दर्शन के लिए जाते हैं तो उनके मन में कई तरह के सवाल घूमते रहते हैं।
बद्रीनाथ में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और गेस्ट हाउस
अगर आप भी बद्रीनाथ घूमने जा रहे हैं तो बहुत कम खर्च में इन आश्रम और गेस्ट हाउस में परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ ठहर सकते हैं।
बद्रीनाथ यात्रा के दौरान मन में आने वाले हजार सवालों में से एक सवाल यह भी होता है कि क्या बद्रीनाथ में ठहरने के लिए बेस्ट जगह मिलेगी या नहीं मिलेगी? बद्रीनाथ में ठहरने के लिए कई लोगों को कुछ अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं।
अगर आप भी बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैं और मंदिर के आसपास ठहरने के लिए बेस्ट जगह सर्च कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सस्ते आश्रम, गेस्ट हाउस और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
मानव कल्याण आश्रम (Manav Kalyan Ashram)
बद्रीनाथ मंदिर के आसपास ठहरने के लिए अगर आप सस्ते आश्रम की तलाश कर रहे हैं तो फिर आपके लिए मानव कल्याण आश्रम एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बद्रीनाथ मंदिर रोड़ के पास में मौजूद इस आश्रम में एक रूम का किराया लगभग 400-600 रुपये के बीच होता है। इस आश्रम में लजीज शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था उपलब्ध रहती है।(इन आश्रमों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था)
आपको बता दें कि मानव कल्याण आश्रम मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर मौजूद है। अलकनंदा नदी के किनारे होने के चलते यहां से आप कुछ अद्भुत दृश्यों का भी दीदार कर सकते हैं।
- पता-बद्रीनाथ मंदिर रोड़, उत्तराखंड-246422
स्वामीनारायण मंदिर धर्मशाला ( Swaminarayan Mandir Dharamshala)
अगर आप बद्रीनाथ मंदिर दर्शन करने से पहले और बाद में हिमालय की हसीन वादियों में ठहरना चाहते हैं तो फिर आपको स्वामीनारायण मंदिर धर्मशाला पहुंच जाना चाहिए। यहां से बद्रीनाथ मंदिर भी दिखाई देता है। पहाड़ों के बीच में मौजूद इस धर्मशाला में एक रात के लिए लगभग 400-600 रुपये के बीच में किराया होता है।
स्वामीनायारण मंदिर धर्मशाला स्थानीय भोजन के लिए भी प्रसिद्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मौजूद है।
- पता-बद्रीनाथ मंदिर एक्सेस पाथ, उत्तराखंड-246422
परमार्थ लोक आश्रम (Parmarth Lok Ashram)
परमार्थ लोक आश्रम एक बहुत बड़ा आश्रम है जहां सैलानी आराम से ठहर सकते हैं और मंदिर दर्शन कर सकते हैं। यहां आपको कमरे में अटैच्ड बाथरूम, टीवी और रूम हीटर की भी सुविधा मिलेगी। यहां हर समय आपको गर्म पानी भी मिलेगा।(वृन्दावन के इन आश्रमों में रुकने की है फ्री व्यवस्था)
परमार्थ लोक आश्रम में सुबह और रात के समय भंडारे का आयोजन होता है। इसके अलावा सामान को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की भी सुविधा उपलब्ध है। मेडिकल सुविधा भी मिलती है। आपको बता दें कि आश्रम में ठरहने का किराया लगभग 600-700 रुपये के बीच में होता है।
- पता-बद्रीनाथ बस स्टैंड के पास, पैलेस रोड़- 246422
इसे भी पढ़ें:ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, आप भी जानें
बद्रीनाथ में ठहरने के लिए अन्य आश्रम और गेस्ट हाउस
मानव कल्याण आश्रम, स्वामीनारायण मंदिर धर्मशाला और परमार्थ लोक आश्रम के अलावा बद्रीनाथ मंदिर के आसपास ऐसे कई आश्रम और गेस्ट हाउस मजूद है जहां बहुत पैसे में ठहर सकते हैं।
श्री हरी निवास गेस्ट हाउस में आप लगभग 400-600 रुपये के बीच ठहर सकते हैं। इसके अलावा भजन आश्रम, साधू-सुधा आश्रम और साधना संघ आश्रम में भी बहुत कम खर्चें में ठहर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@travelcrm.weboutsources, mapio.net)