चार-धाम पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC का 11N/12D का शानदार तोहफा

Char Dham Irctc Package: अगर आप भी चार-धाम की यात्रा बहुत कम पैसे में करना चाहते हैं तो IRCTC के इस टूर पैकेज से सपनों को पूरा कर सकते हैं। 

 

uttarakhand char dham irctc package

Char Dham Irctc Package: IRCTC समय-समय पर यात्रियों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए सस्ते-सस्ते टूर पैकेज लेकर आते रहता है। IRCTC सिर्फ हसीन पहाड़ों या रेगिस्तान में ही नहीं, बल्कि देश की अलग-अलग धर्मिक जगहों पर भी घूमने के लिए टूर पैकेज लेकर आते रहता है।

इस बार भी आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जी हां, अगर आप चार-धाम यात्रा करना चाहते हैं और आपके पास बजट भी कम है तो फिट आईआरसीटीसी आपके इस सपने को पूरा कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको आईआरसीटीसी द्वारा प्रस्तुत चार-धाम यात्रा का विवरण देने जा रहे हैं। आइए जानते।

चार-धाम आईआरसीटीसी टूर पैकेज

आईआरसीटीसी चार-धाम यात्रा के तहत आपको हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश घूमने का पूरा मौका मिलेगा। यह शानदार टूर पैकेज 11 रात और 12 दिनों का है।

चार-धाम यात्रा सिर्फ देश के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि विदेशी लोगों के लिए भी है। आपको बता दें कि देश-विदेश से आने वाले टूरिस्टों के लिए इस साल की चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक का कुंदापुर शहर आपके वेकेशन को बना देगा हसीन

चार-धाम का शेड्यूल

char dham irctc package

आईआरसीटीसी की तरफ से जारी टूर पैकेज की शुरुआत रायपुर से दिल्ली और फिर दिल्ली से हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ से शुरू होगी। इसके लिए 24 मई, ,31 मई, 4 जून और 11 जून को रायपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट का टिकट लेना होगा। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर आपको रिसीव किया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट से आपकी यात्रा बस द्वारा शुरू हो जाएगी।(बद्रीनाथ के आसपास घूमने की जगह)

ऊपर बताए गए तारीख को रायपुर से 9 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के लिए फ्लाइट है। आपको बता दें कि आप चाहें तो दिल्ली से भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं।

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

char dham yatra

इस टूर पैकेज के तहत एक नहीं बल्कि कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप भी यात्रा में शामिल होना चाहेंगे। इस यात्रा में ब्रेकफास्ट के साथ लंच और शाम के समय स्नैक्स और रात में डिनर की सुविधा है।

इसके अलावा इस सफर में आपको गेस्ट हाउस में स्‍टे, कार से लाने ले जाने की सुविधा और ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मौजूद है।(केदारनाथ के आसपास घूमने की जगह)

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये बेहद खूबसूरत जगहें


टूर पैकेज का किराया

char dham yatra package price

अगर आप अकेले या फिर परिवार के साथ जा रहे हैं, जो प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार-धाम पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। सिंगल व्यक्ति को 85,820 रुपये, दो व्यक्ति को 58, 320 रुपये और अगर तीन व्यक्ति साथ में जाते हैं तो उन्हें 53, 125 रुपये का किराया देना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस यात्रा से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए IRCTC द्वारा जारी 8287932329 (हिमांशु) और 8287932242 (भानु प्रकाश) नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP