Top Places Of Kundapura Karnataka: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा खूबसूरत हिस्सा है जहां हर दिन हजारों लोग घूमने और मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश की तरह कर्नाटक में भी एक से एक मनमोहक जगहें दुनिया भर में फेमस हैं।
कर्नाटक का कुंदापुर भी एक ऐसी जगह है जो सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है। हसीन बैकवाटर और अद्भुत दृश्यों के लिए यह शहर हमेशा चर्चा का केंद्र रहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुंदापुर/कुंदापुरा की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी एक बार जरूर भ्रमण करना पसंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
कुंदापुर में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले यहां मौजूद मरावन्थे बीच की होती है। समुद्र के नीले पानी और किनारे-किनारे मौजूद नारियल के पेड़ इस बीच की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत और मनमोहक नजारा देखने के लिए भी इस स्थान को बेस्ट प्लेस माना जाता है।
मरावन्थे बीच सिर्फ खूबसूरत नजारों के लिए ही नहीं, बल्कि कई वाटर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। मरावन्थे बीच स्कूबा डाइविंग और तैराकी के लिए काफी फेमस है। बीच से थोड़ी दूर पर मौजूद कोडाचारी की पहाड़ियों में भी घूमने जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये बेहद खूबसूरत जगहें
मरावन्थे बीच घूमने के बाद आप कूसल्ली वॉटरफॉल एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। यह एक विशाल झरना है। लगभग 470 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है नजारा देखते ही बनता है।
कुंदापुर की हसीन पहाड़ियों के बीच में मौजूद यह वॉटरफॉल सुकून प्रदान करता है। इस खूबसूरत वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए लगभग 5 किमी तक ट्रैकिंग भी करनी पड़ती है। इस 5 किमी के सफर में एक से एक हसीन दृश्यों से भी रूबरू हो सकते हैं। आपको बता दें कि इस जगह की असल खूबसूरती मानसून में देखने लायक होती है।(हुबली में आकर्षणों का गुलदस्ता है मौजूद)
वैसे तो कुंदापुर में कई प्राचीन और फेमस मंदिर मौजूद हैं, लेकिन जिस मंदिर को सबसे अधिक पवित्र माना जाता है उसका नाम शंकरनारायण मंदिर है। इस पवित्र मंदिर के बारे में बोला जाता है कि भगवान पशुराम द्वारा स्थापित सात पवित्र स्थलों में एक है।(मुरुदेश्वर की बेहतरीन जगहें)
भगवान शिव को समर्पित शंकरनारायण मंदिर भक्तों और सैलानियों को काफी आकर्षित करता है। मंदिर के आसपास हमेशा शांत वातावरण रहता है। इसलिए यहां भक्त और सैलानी दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
मरावन्थे बीच, कूसल्ली वॉटरफॉल और शंकरनारायण मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा कुंदापुर की अन्य कई बेहतरीन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं। कुंदापुर में मौजूद कोडी बीच, गंगोली बीच, श्री मूकिम्बा मंदिर और उप्पिनकुद्रु जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:चौखुटिया की हसीन वादियों में पार्टनर संग घूमने पहुंचें
कुंदापुर पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप कर्नाटक के उडुपी शहर में पहुंच जाए। उडुपी से कुंदापुर लगभग 37 किमी की दूरी पर मौजूद है। उडुपी से बस, टैक्सी या कैब लेकर आसानी से कुंदापुर पहुंच जाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@mangaloreairporttaxi,i.ytimg)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।