कर्नाटक का कुंदापुर शहर आपके वेकेशन को बना देगा हसीन

Best Places To Visit In Kundapura: अगर आप भी कर्नाटक की असल खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं तो इस बार आपको कुंदापुर जरूर पहुंचना चाहिए।  

 

best places to visit in kundapura karnataka

Top Places Of Kundapura Karnataka: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा खूबसूरत हिस्सा है जहां हर दिन हजारों लोग घूमने और मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश की तरह कर्नाटक में भी एक से एक मनमोहक जगहें दुनिया भर में फेमस हैं।

कर्नाटक का कुंदापुर भी एक ऐसी जगह है जो सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है। हसीन बैकवाटर और अद्भुत दृश्यों के लिए यह शहर हमेशा चर्चा का केंद्र रहता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुंदापुर/कुंदापुरा की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी एक बार जरूर भ्रमण करना पसंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

मरावन्थे बीच (Maravanthe beach)

Maravanthe beach

कुंदापुर में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले यहां मौजूद मरावन्थे बीच की होती है। समुद्र के नीले पानी और किनारे-किनारे मौजूद नारियल के पेड़ इस बीच की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत और मनमोहक नजारा देखने के लिए भी इस स्थान को बेस्ट प्लेस माना जाता है।

मरावन्थे बीच सिर्फ खूबसूरत नजारों के लिए ही नहीं, बल्कि कई वाटर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। मरावन्थे बीच स्कूबा डाइविंग और तैराकी के लिए काफी फेमस है। बीच से थोड़ी दूर पर मौजूद कोडाचारी की पहाड़ियों में भी घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये बेहद खूबसूरत जगहें

कूसल्ली वॉटरफॉल (Koosalli Waterfalls)

Koosalli Waterfalls

मरावन्थे बीच घूमने के बाद आप कूसल्ली वॉटरफॉल एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। यह एक विशाल झरना है। लगभग 470 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है नजारा देखते ही बनता है।

कुंदापुर की हसीन पहाड़ियों के बीच में मौजूद यह वॉटरफॉल सुकून प्रदान करता है। इस खूबसूरत वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए लगभग 5 किमी तक ट्रैकिंग भी करनी पड़ती है। इस 5 किमी के सफर में एक से एक हसीन दृश्यों से भी रूबरू हो सकते हैं। आपको बता दें कि इस जगह की असल खूबसूरती मानसून में देखने लायक होती है।(हुबली में आकर्षणों का गुलदस्ता है मौजूद)

शंकरनारायण मंदिर (Shankaranarayana Temple)

Shankaranarayana Temple

वैसे तो कुंदापुर में कई प्राचीन और फेमस मंदिर मौजूद हैं, लेकिन जिस मंदिर को सबसे अधिक पवित्र माना जाता है उसका नाम शंकरनारायण मंदिर है। इस पवित्र मंदिर के बारे में बोला जाता है कि भगवान पशुराम द्वारा स्थापित सात पवित्र स्थलों में एक है।(मुरुदेश्वर की बेहतरीन जगहें)

भगवान शिव को समर्पित शंकरनारायण मंदिर भक्तों और सैलानियों को काफी आकर्षित करता है। मंदिर के आसपास हमेशा शांत वातावरण रहता है। इसलिए यहां भक्त और सैलानी दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

कुंदापुर में घूमने की अन्य बेहतरीन जगहें

Kundapura Tourism

मरावन्थे बीच, कूसल्ली वॉटरफॉल और शंकरनारायण मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा कुंदापुर की अन्य कई बेहतरीन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं। कुंदापुर में मौजूद कोडी बीच, गंगोली बीच, श्री मूकिम्बा मंदिर और उप्पिनकुद्रु जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:चौखुटिया की हसीन वादियों में पार्टनर संग घूमने पहुंचें

कुंदापुर कैसे पहुंचें ?

कुंदापुर पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप कर्नाटक के उडुपी शहर में पहुंच जाए। उडुपी से कुंदापुर लगभग 37 किमी की दूरी पर मौजूद है। उडुपी से बस, टैक्सी या कैब लेकर आसानी से कुंदापुर पहुंच जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@mangaloreairporttaxi,i.ytimg)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP