दिल्ली में ऐसी कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं जिन्हें देखने के लिए लोग विदेशों से भी पहुंचते हैं। दिल्ली के लोगों को जब सुकून का पला बिताना होता है तो वो किसी अन्य शहर की तरह मुड़ जाते हैं।
लेकिन एक सच यह भी है कि दिल्ली के आसपास ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें मौजूद यहां एक बार घूमने के बाद कोई भी व्यक्ति सुकून का पल बीतने इन्हीं जगहों पर पहुंचना चाहेगा।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी मनमोहक और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली से लगभग 3 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं। आइए जानते हैं।
तिजारा फोर्ट (Tijara fort)
दिल्ली-एनसीआर से ही कुछ पर मौजूद नीमराना फोर्ट आप एक बार नहीं बल्कि कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन अगर आप किसी अन्य फोर्ट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इस बार आपको तिजारा फोर्ट पहुंचना चाहिए।
यह पहाड़ी की सबसे उंची चोटी पर मौजूद है और यहां से एक से एक अद्भुत और मनमोहक नजारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 वीं शताब्दी के अंत में निर्माण, तिजरा किला, राजपूत और अफगान वास्तुकला के शैली के एक शानदार मिश्रण के साथ अद्भुत किला है। हालांकि, यह अब एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो चुका है।
- दूरी-दिल्ली से तिजारा फोर्ट लगभग 114 किमी की दूरी पर है। दिल्ली से यहां ढाई से तीन घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।
दमदमा लेक (Damdama lake)
एक खूबसूरत झील के किनारे सुकून से बैठना भला किसे पसंद नहीं होता है। दिल्ली शहर की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह सुकून का पला बिताना चाहते हैं तो फिर इससे बेहतरीन कोई जगह नहीं हो सकती है। यह अरावली की पहाड़ियों में मौजूद है।(पानी में तैरने वाली मेट्रो)
दमदमा लेक सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि, कई हसीन नजारों के लिए भी फेमस है। इस झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि वीकेंड में दिल्ली से कई लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।
- दूरी-दिल्ली से दमदमा लेक लगभग 58 किमी की दूरी पर है। दिल्ली से यहां 1 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।
सोहना (Sohana)
अगर आप हिल स्टेशन का अनुभव दिल्ली के आसपास में लेना चाहते हैं तो फिर आपको सोहना जरूर पहुंचना चाहिए। छोटे-बड़े पहाड़ों से घिरा सोहना सुकून का पल बिताने के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
सोहना में मौजूद कम्बोज इमारत और सोहना झील जैसी मनमोहक जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। सोहना में मौजूद एडवेंचर कैंप में आप एक से एक बहरीन एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली से सोहना लेक लगभग 61 किमी की दूरी पर है। दिल्ली से यहां 1-2 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।
नूंह (Nuh)
दिल्ली के बगल में मौजूद इस जगह के बारे में शायद आप जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि गुरुग्राम से कुछ ही दूरी पर मौजूद नूंह एक बेहद ही खूबसूरत शहर है।
हरियाणा का यह शहर कई ऐतिहासिक जगहों के लिए भी फेमस है। अरावली की पहाड़ियों में मौजूद यह शहर घूमने के लिए भी एक बेस्ट स्थान है। यहां सुकून का पल बिताने के साथ-साथ फिरोजपुर झिरका, कोटला और नलहर शिव मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Recommended Video
- दूरी-दिल्ली से सोहना लगभग 83 किमी की दूरी पर है। दिल्ली से यहां दो से ढाई घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों