चौखुटिया की हसीन वादियों में पार्टनर संग घूमने पहुंचें

Best Places To Visit In Chaukhutiya: अगर आप भी पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार चौखुटिया की हसीन वादियों में जरूर पहुंचें। 

 

best places to visit in chaukhutiya uttarakhand

Places To Visit In Chaukhutiya: उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां घूमने का एक अलग ही आनंद होता है। उत्तराखंड भारत का एक ऐसा राज्य है जहां सर्दी, बरसात या गर्मी के मौसम में लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

हर आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने की कोशिश करते हैं जहां आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकें।

इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद चौखुटिया की मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पार्टनर के संग रोमांटिक पल बिताने पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं।

बोरगांव (Boragaon)

Boragaon

चौखुटिया में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले यहां मौजूद बोरगांव के बारे में जरूर जिक्र होता है। चौखुटिया सीमा पर मौजूद यह जगह खूबसूरती का खजाना माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।(गुशैनी की ठंडी हवाओं में घूमने पहुंचें)

जब उत्तर-भारत में भीषण गर्मी पड़ती है तब भी बोरगांव में मौसम एकदम सुहावना रहता है। यहां गर्मी में भी ठंड लगती है। यह जगह एक से एक खूबसूरत और मनमोहक नजारों के लिए भी फेमस है।

इसे भी पढ़ें:केदारनाथ मंदिर के आसपास मौजूद है कई बेहतरीन जगह, आप भी पहुंचें

तारगताल झील (Taragtal Lake)

Taragtal Lake

चौखुटिया से लगभग 10 किमी की दूरी पर मौजूद तारगताल झील एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। झील के किनारे-किनारे सुबह और शाम के समय टहलने का एक अलग ही मजा होता है। इस झील को लेकर पौराणिक कथा है कि पांडव जब अज्ञातवास पर थे तब भीम ने इसका निर्माण किया था।

आपको बता दें कि तारगताल झील की असल खूबसूरती बरसात के मौसम में देखने लायक होती है। झील में आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पिकनिक मनाने के लिए काफी लोग पहुंचते हैं।

कालीगार माता मंदिर (Kaligaar Mata Mandir)

Kaligaar Mata Mandir

चौखुटिया में मौजूद कालीगार माता मंदिर एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते यह मंदिर बाहर से पहुंचे सैलानियों के लिए बेहद खास है।(कर्णप्रयाग की अद्भुत जगहें)

चोटी पर मौजूद होने के चलते यहां आपको ट्रैकिंग करके पहुंचना होगा। ट्रैकिंग में आप एक से एक अद्भुत और खूबसूरत दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं। कालीगार माता मंदिर के अलावा यहां दूनागिरी और लखनपुर मंदिर दर्शन के लिए भी पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Shangri La Valley: भारत की सबसे रहस्यमयी जगह, जहां से वापस आना है नामुमकिन

चौखुटिया में घूमने की अन्य जगहें

Tourist Attraction near Chaukhutiya

चौखुटिया में बोरगांव, तारगताल झील और कालीगार माता मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा अन्य कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। शहर से लगभग 18 किमी दूर द्वाराहाट भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

चौखुटिया में ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। खूबसूरत नेचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए यहां एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP