herzindagi
best places to visit around greater noida

वीकेंड में ग्रेटर नोएडा के आसपास में स्थित इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर

Famous Places To Visit Around Greater Noida: अगर आप भी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ग्रेटर नोएडा के आसपास में स्थित इस खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-28, 10:14 IST

Top Places To Visit Around Greater Noida: दिल्ली-एनसीआर के लोग अक्सर ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां सुकून के पल बिता सकें। गुरुग्राम, नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अधिकतर लोग वीकेंड में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों की तलाश करते हैं।

ग्रेटर नोएडा एक ऐसा इलाका है जहां काफी अधिक संख्या में लोग रहते हैं और समय-समय पर घूमने का प्लान भी बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको ग्रेटर नोएडा से लगभग 5-6 घंटे की दूरी पर मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी वीकेंड में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

लक्सर (laksar)

laksar uttarakhand

शायद आप इस जगह के बारे में नहीं जानते होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा से लगभग 4 घंटे की दूरी पर मौजूद लक्सर उत्तराखंड की एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। वीकेंड में घूमने के लिए इससे बेहतरीन जगह आपको नहीं मिलेगी। यह पूरा शहर घने जंगल, पहाड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां आप ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

  • ग्रेटर नोएडा से लक्सर की दूरी- लगभग 207 किमी है।

इसे भी पढ़ें:पानी में तैरने वाली इस मेट्रो में क्या आप सफर करना पसंद करेंगे?

कोटद्वार (Kotdwar)

Kotdwar

ग्रेटर नोएडा की गर्मी से दूर हरियाली और ठंडी हवाओं के बीच में सुकून का पल बिताना चाहते हैं तो आपको वीकेंड में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ कोटद्वार की हसीन वादियों में निकल जाना चाहिए।

कोटद्वार एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां घूमने का एक अलग ही मजा होता है। यहां आप प्रसिद्ध स्थल जैसे-कण्वाश्रम, चरेख डंडा, सेंट जोसेफ चर्च और श्री सिद्धबली मंदिर जैसे बेहतरीन स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि चरेख डंडा सेल्फी पॉइंट के रूप में भी फेमस है।(गुशैनी की ठंडी हवाओं में घूमने पहुंचें)

  • ग्रेटर नोएडा से कोटद्वार की दूरी- लगभग 223 किमी है।

लैंसडाउन (Lansdowne)

Lansdowne in hindi

ग्रेटर नोएडा में मौजूद लोगों के लिए लैंसडाउन किसी जन्नत से कम नहीं है। उत्तराखंड की यह एक ऐसी जगह है जहां आप सुकून से अपनों के संग समय बिता सकते हैं। यह हिल स्टेशन एक से एक बेहतरीन और अद्भुत दृश्यों के लिए भी फेमस है। देवदार के पेड़, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घास के मौदान इस जगह की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं।(धुपगुड़ी की इन मनमोहक जगहों पर घूमने पहुंचें)

लैंसडाउन में आप संतोषी माता मंदिर, टिप इन टॉप प्वाइंट, गढ़वाल रेजिमेंट वॉर मेमोरियल और भुल्ला ताल झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

  • ग्रेटर नोएडा से लैंसडाउन की दूरी- लगभग 243 किमी है।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल का Jubbal शहर आपके घूमने के शौक को बना देगा यादगार

साततल (Sattal)

Sattal

समुद्र तल से लगभग 1 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद साततल एक ऐसी जगह है जहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। इस जगह की खासियत है कि यहां मई-जून के मौसम में भी एकदम सुहावना मौसम रहता है।

घने जंगलों के बीच में मौजूद यहां स्थान अद्भुत दृश्यों के लिए काफी फेमस है। यहां मौजूद राम तल, सीता ताल, लक्ष्मण ताल, हनुमान ताल, सूखा ताल, नल दमयंती ताल और गरुड़ ताल इस जगह की खूबसूरती के चार चांद लगाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं ताल के नाम से इस जगह को सातताल के नाम से जाना जाता है।

  • ग्रेटर नोएडा से साततल की दूरी- लगभग 313 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Ctedit:(@holidify,tripoguide)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।