Best Places To Visit In Dhupguri: अलग-अलग मौसम में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। किसी व्यक्ति को ठंड में घूमने का नाम करता है तो किसी को बरसात को कोई व्यक्ति स्प्रिंग सीजन में घूमने का शौक रखता है। भारतीय लोग स्प्रिंग सीजन में भी घूमने का काफी पसंद करते हैं।
लेकिन स्प्रिंग सीजन में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन नहीं मालूम होने के चलते कई लोग घूमने नहीं जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी स्प्रिंग सीजन में किसी मनमोहक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप पश्चिम बंगाल में मौजूद धुपगुड़ी की इन हसीन जगहों को दोस्तों संग एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
धुपगुड़ी में किसी बेहतरीन और मनमोहक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आप चिलापाता फ़ॉरेस्ट घूमने के लिए जा सकते हैं। खूबसूरत और लुभावने दृश्यों के फेमस इस फ़ॉरेस्ट में हर दिन हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इस हसीन जगह दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के साथ-साथ आप यहां ट्रैकिंग और जंगल सफारी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि पिकनिक मनाने के लिए यह फ़ॉरेस्ट काफी फेमस है। चिलापाता फ़ॉरेस्ट कई विलुप्त पेड़-पौधों के साथ-साथ जड़ी-बूटियों के लिए जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें:नोएडा से 300 किमी पर मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को वीकेंड में करें एक्सप्लोर
कहा जाता है कि स्प्रिंग सीजन में घूमने जो मज़ा फूलों के बीच है वो मज़ा किसी और स्थान में नहीं होता है। ऐसे में अगर आप धुपगुड़ी में हसीन, खूबसूरत और हजारों किस्म के फूलों के बीच घूमना चाहते हैं तो फिर धुपगुड़ी पार्क घूमने के लिए जा सकते हैं।
धुपगुड़ी पार्क गुलाब, गेंदा, चमेली, नीलकमल, ब्रह्मकमल और लगभग 7-8 रंग के ट्यूलिप फूलों के लिए फेमस है। यह पार्क कई जड़ी-बूटियों के लिए फेमस माना जाता है। इस पार्क में पिकनिक मनाने या कपल्स घूमने के लिए सबसे अधिक पहुंचते हैं।(Spring Season में इन Beaches को करें एक्सप्लोर)
धुपगुड़ी से कुछ ही दूरी पर मौजूद जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। तोरसा नदी के तट पर मौजूद होने के चलते यह उद्यान भारत का भी एक प्रमुख उद्यान माना जाता है।
जलदापाड़ा उद्यान भारतीय एक सींग वाला गैंडा के लिए काफी फेमस माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बाद भारत में गैंडों की सबसे बड़ी आबादी इसी उद्यान में है। पार्क के तेंदुआ, हाथी, सांभर, बार्किंग हिरण, चीतल, हिरण, जंगली सूअर आदि जानवरों को भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:न छत न दीवार, इस होटल में हजारों लोग कर रहे हैं रुकने का इंतजार, किराया 15 हजार से भी ऊपर
वैसे तो धुपगुड़ी में कई छोटे और मंदिर मौजूद है, लेकिन इन सबसे अधिक फेमस और पवित्र मंदिर माना जाता है तो उसका नाम है जलपेश/जल्पेस शिव मंदिर। जलपेश शिव मंदिर एक पवित्र मंदिर होने के साथ-साथ एक फेमस पर्यटन स्थल भी माना जाता है।
कहा जाता है यह मंदिर लगभग 350 साल से अधिक प्राचीन मंदिर है और इसका निर्माण कूचबिहार के राजा महाराजा नारायण के पिता श्री बिसु सिंह ने करवाया था। ऐसे में आप यहां भी घूमने के जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।