किसी हसीन और सुहाने सफर के बाद रात में थककर जब घर या होटल में पहुंचते हैं तो सोना बहुत ही अच्छा लगता है। अधिकतर लोग दूसरे शहरों में जाकर एक अच्छा होटल बुक करते हैं और ये सोचते हैं कि पूरा दिन घूमने के बाद रात को चैन की नींद सोना है।
विश्व में कुछ ऐसे होटल मौजूद है जो किसी न किसी खास वजह से चर्चा के केंद्र में रहते हैं। लेकिन होटल के कमरे में न दीवार हो न छत हो और न ही बाथरूम हो, तो फिर आप क्या करेंगे? एक ऐसा ही होटल है जो आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस लेख में हम आपको इस अनोखे होटल के साथ-साथ विश्व के कुछ अन्य अनोखे होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
बिना छत और बिना दीवार वाला होटल
जी हां, बिना छत और बिना दीवार वाला होटल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। खुले आकाश के नीचे बिस्तर लगा हुआ है और यहां तक कि बाथरूम भी नहीं है और इसके लिए 4-5 मिनट पैदल चलाकर कुछ दूर जाना पड़ता है। इस अजीब होटल में रूम सर्विस भी मौजूद है और एक अनोखा टीवी भी मौजूद है।
इसे भी पढ़ें:Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे ने शुरू की फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा वाली ट्रेन
बिना छत और बिना दीवार वाला होटल कहां है?
बिना छत और बिना दीवार वाला होटल दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक यानी स्विट्जरलैंड में मौजूद है। इस अद्भुत होटल का नाम नल स्टर्न (Null Stern) है।
इस होटल को स्विट्जरलैंड के गोब्सी नामक पर्वत शिखर पर बनाया गया है। पहाड़ की चोटी पर निर्मित इस होटल का फर्श टाइल्स से बना है और एक बेड खूबसूरत अंदाज में सजा हुआ है। यह अजीब होटल को कुछ दिन पहले ही सैलानियों के लिए खोला गया है ताकि खुले आकाश के नीचे चैन की नींद सो सकें।(इंटरनेशनल ट्रिप प्लान है तो नोट करें आसान हैक्स)
किराया क्या है इस होटल का?
इस होटल का किराया जानकर आप भी कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाएंगे। कहा जा रहा है कि यहां एक रात ठहरने के लिए लगभग 15 हज़ार रूपये के आसपास का किराया देना पड़ता है। कई लोगों का मानना है कि 20 हजार से भी अधिक है। इस अनोखे होटल के बारे में बोला जा रहा है कि यहां ठहरने के लिए लगभग 9 हजार से भी अधिक लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
इस होटल के बारे में कहा जा रहा है कि इसे स्विट्जरलैंड के 2 आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने बनाया है और दिन पर दिन सैलानियों में कुछ अधिक ही डिमांड बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़ें:कितने प्रकार के होते हैं पासपोर्ट-वीजा और क्या है अंतर? आप भी जानें
विश्व के कुछ अन्य यूनिक होटल्स
विश्व में कुछ ऐसे यूनिक होटल है जो किसी न किसी वजह से चर्चा का केंद्र रहते हैं। जैसे-मालदीव में पानी के नीचे बना शानदार होटल। पहाड़ों के बीच में मौजूद स्विट्जरलैंड का एश्चर क्लिफ होटल, फ्रांस में मौजूद बर्फबारी के बीच कांच की चारदीवारी से ढका होटल।(तत्काल पासपोर्ट अप्लाई का तरीका जानें)
इसके अलावा इटली की गुफा के अंदर मौजूद ग्रोटा होटल, घने जंगल के बीच में मौजूद इंडोनेशिया का हैंगिंग गार्डेन होटल आदि कई यूनिक माने जाते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@twit)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों