herzindagi
bharat gaurav deluxe tourist train

Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे ने शुरू की फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा वाली ट्रेन

<strong>Bharat Gaurav Deluxe Train:&nbsp;</strong>देश में एक ऐसी ट्रेन की शुरुआत की गई है जिसमें आप फाइव स्टार वाली सुविधा का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए इस ट्रेन के बारे में जानते हैं।&nbsp; &nbsp; &nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-03-27, 17:03 IST

Bharat Gaurav Deluxe Train: भारतीय रेलवे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। हर यात्री के लिए ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिससे एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचना बहुत आसान होता है। ट्रेन में सफ़र करना आसान और सस्ता भी माना जाता है। इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी माना जाता है।

भारतीय रेलवे समय-समय यात्रियों के लिए एक से एक बेहतरीन और आधुनिक सुविधा वाली ट्रेन लेकर आते रहता है। हाल में ही देश को विस्टाडोम ट्रेन की सौगात मिली थी। इसी तर्ज पर भारतीय यात्रियों को अब एक नहीं ट्रेन की सौगात मिली है।

जी हां, देश में एक ऐसी ट्रेन की शुरुआत की गई है जिसमें आप फाइव स्टार वाली सुविधा का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए इस खास ट्रेन के बारे में सभी जानकारी जानते हैं।

क्या है इस खास ट्रेन का नाम?

ticket cost of bharat gaurav deluxe tourist train

जी ट्रेन के बारे में हम आपके बात कर रहे हैं उस ट्रेन का नाम 'भारत गौरव डीलक्स ट्रेन' (Bharat Gaurav Deluxe Train) है। कहा जा रहा है कि इस खास ट्रेन में भारतीय रेलवे ने टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है। भारतीय रेलवे द्वारा पोस्ट एक ट्विटर में देखा जा सकता है कि इस ट्रेन में फाइव स्टार वाली सुविधाएं मौजूद हैं।

किन राज्यों से होकर चलेगी भारत गौरव ट्रेन?

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह ट्रेन असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय को कवर करेगी। इसलिए इस ट्रेन को कई लोग ट्रेन-नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी भी बोल रहे हैं।

कहा जा है कि 21 मार्च से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हुई यह ट्रेन असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा को कवर करेगी।

इसके अलावा त्रिपुरा के उनाकोटी और अगरतला शहर से होते हुई यह नागालैंड के दीमापुर और कोहिमा से होती हुई शिलांग और चेरापूंजी तक जाएगी। आपको बता दें कि 15 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन का पहला पड़ाव गुवाहाटी है।(रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन?)

एक तरह से जो यात्री नॉर्थ-ईस्ट की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं उनके लिए यह ट्रेन किसी शानदार तोहफा से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ें:लंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन की सुविधाएं

इस खास ट्रेन में मौजूद बेहतरीन सुविधाएं आपको ट्रेन में सफ़र करने पर मजबूर कर सकती हैं। जी हां, इस ट्रेन में डीलक्स एसी, मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

ट्रेन में यात्री आराम से लाइब्रेरी से लेकर मनपसंद बुक्स पढ़ सकते हैं। खबर के अनुसार इस ट्रेन में लगभग 2 डाइनिंग रेस्टोरेंट और एक किचन रूम है, जहां भोजन का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियां भी मौजूद हैं।(भारत की फेमस टॉय ट्रेन)

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन का किराया क्या है?

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन किराया के बारे में बात करें तो यह कहा जा रहा है कि एसी-2 टियर का किराया लगभग 10 हज़ार प्रति व्यक्ति, एसी-1 केबिन का किराया लगभग 13 हज़ार प्रति व्यक्ति और एसी-1 कूप लगभग 14 हज़ार प्रति व्यक्ति किराया है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि इसमें भोजन आदि मिलने वाली सुविधाओं का किराया भी एड किया गया है।

इसे भी पढ़ें:कुछ ऐसी दिखती है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें टिकट और सफर से जुड़ी खास बातें

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन कैसे बुक करें?

bharat gaurav train in hindi

अगर आप भारत गौरव डीलक्स ट्रेन में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल से भी टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारत गौरव डीलक्स ट्रेन का नंबर 00412 है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(irctc,twitter)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।