विदेश में यात्रा करने के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए पासपोर्ट का होना बहुत ज़रूरी है। अगर पासपोर्ट नहीं हो तो किसी भी देश में जाना या घूमना गैर क़ानूनी माना जाता है। एक तरह से पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जो किसी भी देश में आवागमन को सुनिश्चित करता है।
ऐसे कई लोग होते हैं तो जल्दी से जल्दी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से पासपोर्ट नहीं बनवा पाते हैं। इसलिए कई लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर देते हैं।
ऐसे में अगर आप किसी ज़रूरी काम से जल्द से जल्द विदेश जाना चाहते हैं और तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सबसे यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे और कहां करते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
इसे भी पढ़ें:वेटिंग टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और RQWL का क्या होता है मतलब? आप भी जानें
जिस तरह नॉर्मल पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ ज़रूरी डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होती है ठीक उसी तरह तत्काल में पासपोर्ट बनवाने के लिए भी पासपोर्ट की ज़रूरत होती है। जब आप अप्लाई करते हैं या फिर पासपोर्ट ऑफिस जानते हैं तो आपको इन डाक्यूमेंट्स के साथ ज़रूर पहुंचना चाहिए।
इन सभी के अलावा अगर आप किसी सरकारी संस्था में काम करते हैं तो उस संस्था का आई कार्ड अपने साथ पासपोर्ट ऑफिस लेकर ज़रूर पहुंचें।
इसे भी पढ़ें:विस्टाडोम ट्रेन कोच में करना चाहते हैं ट्रैवल तो बुक करने और किराया के बारे में जानें
तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने और डाक्यूमेंट्स के बाद अब यह जान लेते हैं कि तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए क्या शुल्क लगता है। आइए जानते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि तत्काल पासपोर्ट का आवेदन जमा करने और कागजी प्रक्रिया पूरा होने में लगभग 1-2 दिन का समय लगता है। अगर पुलिस सत्यापन जल्दी होती जाती है तो पासपोर्ट बहुत जल्दी मिल जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।