जब भी विदेश जाने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले पासपोर्ट का होना बहुत ज़रूरी होता है। अगर पासपोर्ट नहीं है तो विदेश जाने का सपना कभी भी पूरा नहीं होता। इसलिए आजकल हर कोई पासपोर्ट बनवाने में लगा है।
नॉर्मल पासपोर्ट के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि हेल्थ पासपोर्ट के बारे में आप कितना जानते हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह हेल्थ पासपोर्ट क्या होता है और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं। आइए जानते हैं।
यह हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से विश्व भर में कोरोना वायरस तहलका मज़ा चुका है। आज भी कई देशों में जाने के लिए कई तरह की नियम को फॉलो करना होता है। हालांकि कुछ देशों में अब बिना किसी दिक्कत के घूमने जा सकते हैं, लेकिन उससे पहले कई देश हेल्थ पासपोर्ट भी मांगते हैं।
कहा जाता है कि हेल्थ पासपोर्ट एक तरह का प्रमाण यानी मेडिकल सर्टिफिकेट है जिससे यह मालूम चलता है कि आप किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं है। खासकर, कोरोना, दिल की बीमारी आदि। अगर पासपोर्ट पर लिखा होता है कि आप किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो फिर यात्रा में कुछ विशेष ध्यान दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें:American Visa मिलने में लग सकता है लंबा समय, इन बातों का रखें ध्यान
वैसे तो लगभग हर व्यक्ति के लिए हेल्थ पासपोर्ट बहुत ज़रूरी होता है, लेकिन उन लोगों के लिए बहुत ज़रूरी होता है जो सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार विदेशी यात्रा करते हैं। खासकर बिजनेसमेंस के लिए ज़रूरी होता है।
अगर कोई किसी बीमारी से ग्रसित है और हेल्थ पासपोर्ट पर लिखा तो हवाई सफ़र के दौरान उस व्यक्ति का विशेष ध्यान रखा जाता है। हेल्थ पासपोर्ट की मदद से बिना किसी रुकावट और खतरे के अपनी यात्रा को कोई भी पूर्वक कर सकता है।(ट्रिप प्लान करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान)
अब तक तो आप जान ही चुके होंगे कि हेल्थ पासपोर्ट कितना ज़रूरी है। अगर बात करें कि यह कैसा होता है तो यह कहा जाता है कि हेल्थ पासपोर्ट डिजिटल भी हो सकता है और एक कागजी प्रमाण भी हो सकता है। कई बार पासपोर्ट के साथ अपडेट कर दिया जाता है और कई बार एयरपोर्ट की तरफ से हेल्थ संबंधी एक कागज दिया जाता है जिसमें बीमारी का उल्लेख किया जाता है।
इसे भी पढ़ें:Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली वाले 4 घंटे में पहुंचें जयपुर, रास्ते में इन जगहों को करें एक्सप्लोर
हेल्थ पासपोर्ट बनवाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि हवाई यात्रा में आपका विशेष ध्यान रखा जाए तो आप पासपोर्ट केंद्र से हेल्थ फॉर्म भाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप कई बार एयरपोर्ट पर भी इसकी सुविधा रहती है। एयरपोर्ट पर भी एक फॉर्म मिलता है जिमसें अपनी बीमारी के बारे में लिख सकते हैं और एयरपोर्ट अधिकारी से प्रमाणित करवा सकते हैं।(ट्रैवल के लिए करें इस तरह से पैकिंग)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।