
Libra Weekly Horoscope : तुला राशि के साप्ताहिक राशिफल का विचार करें तो इस सप्ताह चंद्रमा 5 जनवरी को कर्क राशि में, 7 जनवरी को सिंह राशि में और 9 जनवरी को कन्या राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल धनु राशि में स्थित हैं, जिससे तुला राशि का तृतीय भाव एक्टिव होगा। गुरु मिथुन राशि में, शनि मीन राशि में, राहु कुम्भ और केतु सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं। यह सप्ताह आपको किसी बड़े निर्णय को लेने में मजबूर कर सकता है किसी चीज़ को लेके बीच में लटके रहने से अब काम नहीं चलेगा । छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी से जानिए तुला राशि का इस सप्ताह का हाल ...
तुला राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह रिश्तों में क्लैरिटी चाहेगा। इस सप्ताह चंद्रमा का सिंह और कन्या राशि में आपके गोचर पार्टनर की अपेक्षाएं बढ़ाएगा। अविवाहित महिलाएं किसी से अट्रैक्ट होके कन्फ्यूज़ हो सकती है। विवाहित महिलाएं इस सप्ताह यदि हर बात को टालती रहीं, तो पार्टनर को इन्सेक्युरिटी महसूस हो सकती है इस सप्ताह अगर आपका अपने रिलेशनशिप को अच्छा रखना है तो किसी तरह का आज कमिटमेंट का देना चाहिए।
उपाय - शुक्रवार को शिवलिंग में दही चढ़ावे।
करियर के विचार से तुला राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह एक्टिव रहेगा। धनु राशि में चार ग्रह होने से मीटिंग, ट्रैवल और कम्युनिकेशन से जुड़े काम कर रही महिलाओं के कार्य में वृद्धि होगी । जो महिलाएं सेल्स, मीडिया या डिजाइन से जुड़े कार्य कर रही हैं, उनके लिए यह समय उपयोगी है। लेकिन ध्यान रखे हर काम में सबको खुश करने की कोशिश आपको लोगो के बीच कमजोर दिखा सकती है। व्यवसाय में इस सप्ताह किसी भी तरह की डील न करें।
उपाय: गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें।
आर्थिक राशिफल की बात करें तो इस सप्तः तुला राशि की महिलाओं को आर्थिक मामलों में यह सप्ताह सोच-समझकर चलने का है। दोस्तों या रिश्तेदारों पर अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है। शुक्र और बुध धनु राशि में होने से अनावश्यक शॉपिंग और ऑनलाइन शॉपिंग के खर्च बढ़ेंगे। बहुत समय पहले किया हुआ इन्वेस्टमेंट से इस सप्ताह आपको अच्छा खासा फायदा होने वाला है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में सोच समझकर इन्वेस्ट करें।
उपाय: बुधवार को गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
स्वास्थ्य के हिसाब से देखा जावें तो यह सप्ताह तुला राशि की महिलाओं के मानसिक तनाव बढ़ा सकता है। इस सप्ताह आपको निर्णय न ले पाने की आदत नींद और सिरदर्द की समस्या दे सकती है । चंद्रमा का कन्या राशि में गोचर पाचन से जुड़ी परेशानी दे सकता है। बाहर का खाना और देर रात जागना नुकसान करेगा। आप का शरीर तब ठीक होगा जब आपका दिमाग शांत होगा।
उपाय: इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ावे।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।