herzindagi
best places to visit in bhuntar himachal pradesh

पैसा वसूल है हिमाचल की यह अद्भुत जगह, गर्मियों में आप भी करें भ्रमण

अगर आप भी गर्मियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको भुंतर की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-05-12, 17:14 IST

Best Places To Visit In Bhuntar: हिमाचल प्रदेश देश का एक राज्य राज्य है जहां काफी संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हिमाचल की हसीन वादियों में ऐसी कई मनमोहक जगहें मौजूद हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। भुंतर एक ऐसी ही जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

ऐसे में अगर आप भी गर्मियों के दिनों में हिमाचल प्रदेश की ठंडी हवाओं से रूबरू होना चाहते हैं तो फिर भुंतर आपके लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको भुंतर की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

बिजली महादेव मंदिर (Bijli Mahadev Temple)

भुंतर में किसी बेहतरीन जगह की बात होती है तो सबसे पहले बिजली महादेव मंदिर का नाम लिया जाता है। समुद्र तल से लगभग 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते यह मंदिर सैलानियों के बीच भी काफी फेमस रहता है। इस पवित्र मंदिर तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है। ट्रैकिंग के दौरान मनमोहक दृश्यों से रूबरू होने का मौका मिलता है। मंदिर परिसर से आप भुंतर शहर का कुछ शानदार दृश्य भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:चौखुटिया की हसीन वादियों में पार्टनर संग घूमने पहुंचें

हिमालय नेशनल पार्क (Himalayan National Park)

Himalayan National Park

भुंतर शहर से लगभग 24 किमी की दूरी पर मौजूद हिमालय नेशनल पार्क एक बेहद ही मनमोहक और लोकप्रिय जगह है। यह पार्क परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक बेस्ट पार्क माना जाता है।

हसीन पहाड़ों और हरियाली के बीच में मौजूद यह पार्क किसी भी सैलानी को अपना दीवाना बना सकता है। इस पार्क में आप काले भालू, लंगूर, जंगली भेड़ और साथ ही हिमालयन कस्तूरी मृग को करीब से देख सकते हैं।(भारत में है एशिया का पहला ग्रीन विलेज)

बशेशवर मंदिर (Basheshwar Temple)

Basheshwar Temple

भुंतर में मौजूद बशेशवर मंदिर एक पवित्र मंदिर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल के रूप में भी फेमस है। यह पवित्र मंदिर अद्भुत नक्काशी और चमत्कारी मूर्तियों के लिए जाना जाता है। यह काफी भव्य मंदिर भी माना जाता है।

भुंतार की पहाड़ियों पर स्थित होने के चलते यहां सैलानी भी काफी संख्या में पहुंचते हैं। इस पवित्र मंदिर से आप कई अद्भुत दृश्यों को भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह मंदिर भुंतर हवाई अड्डे से महज चार किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

इसे भी पढ़ें:बद्रीनाथ मंदिर के आसपास मौजूद इन अद्भुत जगहों का जरूर करें भ्रमण

भुंतर में घूमने की अन्य जगहें

बिजली महादेव मंदिर, हिमालय नेशनल पार्क और बशेशवर मंदिर के अलावा भुंतर की अन्य कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-जगन्नाथ मंदिर और कैसधर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। भुंतर से कुछ ही दूरी पर मौजूद मलाना हिल्स को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।(गुशैनी की ठंडी हवाओं में घूमने पहुंचें)

भुंतर कैसे पहुंचें?

how to reach Bhuntar

भुंतर पहुंचना बहुत आसान है। भुंतर के पास पठानकोट रेलवे स्टेशन मौजूद है। यह से लोकल बस, टैक्सी या कैब लेकर भुंतर पहुंच सकते हैं। भुंतर के सबसे पास में कुल्लू एयरपोर्ट है। यहां से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से जा सकते हैं।

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों से बस लेकर आप कुल्लू पहुंच सकते हैं और कुल्लू से टैक्सी या कैब लेकर भुंतार पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।