एक समय था जब ट्रेन की टिकट खरीदने के लिए हमें रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। समय के साथ ट्रेन की टिकट खरीदने के लिए कई विकल्प सामने आ गए हैं। हालांकि हम आज आपको ट्रेन बुकिंग नहीं बल्कि ट्रेन की टिकट को कम से कम खर्च में कैसा खरीदा जा सकता है यह बताने वाले हैं।
जी हां, हम अक्सर ट्रेन की टिकट को पूरे दाम पर खरीद लेते हैं जो गलत है। हम कुछ टिप्स की मदद लेकर ट्रेन की टिकट को कम से कम खर्च में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।
ईजमॉय ट्रिप एक ट्रैवल कंपनी है जो आपको ट्रेन की टिकट बुक करने पर ऑफर दे रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक को 100 रुपये से ऊपर की टिकट बुक करने पर 20% तक का ऑफर मिलेगा। ऐसे में आप जितने की भी टिकट खरीदें आपको 20% रुपये कम खर्च करने पड़ेंगे।
इसे भी पढ़ेंःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ सालों बाद दिखेगा बेहद शानदार, देखिए तस्वीरें
आजकल खरीदारी करने के लिए कैश के अलावा भी कई विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप कार्ड से पेमेंट करके ट्रेन की टिकट खरीद रहे हैं तो सही कार्ड का चुनाव करें। अलग-अलग कार्ड की तरफ से समय-समय पर ऑफर दिए जाते हैं जिससे भुगतान करने पर आपको अच्छा कैशबैक मिलता है।
आईआरसीटीसी ने एसबीआई के साथ मिलकर टिकट बुकिंग के लिए प्लेटिनम कार्ड भी लॉन्च किया है। क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करने के बजाय आप छूट लेने के लिए आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। ट्रेन टिकट बुक करने के साथ-साथ इस कार्ड के और भी कई फायदे मिलते हैं।
इन सभी टिप्स के साथ-साथ अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो भी सामान्य से कम खर्च में टिकट खरीद सकते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा सीनियर सिटीजन को टिकट पर डिस्काउंट दिया जाता है।
इसे भी पढ़ेंःIRCTC ने बदला ट्रेन बोर्डिंग से जुड़ा एक जरूरी नियम, यात्रियों को करना होगा ये काम
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप कम से कम खर्च में ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा ट्रेन की टिकट बुकिंग से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।