रेलवे स्टेशन के बारे में सोचकर हमारे मन में ट्रेन, पटरी या फिर आते जाते हुए लोग आते हैं लेकिन रेलवे स्टेशन इससे बिल्कुल अलग भी हो सकता है। चूंकि हाल ही में रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल रेलवे स्टेशन का समय-समय पर रिडेवलपमेंट का काम किया जाता है। ऐसे में इन दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट की तैयारियां की जा रही है। आइए आप भी देखिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए कैसे डिजाइन का प्रस्ताव दिया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का डिजाइन
रेलवे मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रपोस्ड डिजाइन की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से 2 तस्वीरें साझा की हैं। फोटोज में रेलवे स्टेशन बहुत आलीशान और हाई टैक नजर आ रहा है। वहीं अगर आकार की बात करें तो रेलवे स्टेशन गोलाकार नजर आ रहा है। फोटोज में स्टेशन के साथ-साथ आसपास का नजारा भी काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ेंःViral News: रोबोट की तरह काम करता है यह रेलवे कर्मचारी, आप भी देखिए टिकट बनाने की स्पीड
बदल जाएगा रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मौजूदा हालात की बात करें तो वो पहले से कहीं बेहतर है। स्टेशन पर एक से बढ़कर एक फैसिलिटी उपलब्ध है। हालांकि रिडेवलपमेंट के बाद पूरे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। इस प्रक्रिया में अभी काफी लंबा समय लगेगा।
जानें सुविधाओं के बारे में
तस्वीरों में नजर आ रहा सुपर हाई टैक रेलवे स्टेशन असल में भी काफी शानदार होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस स्टेशन पर 40 मंजिला टावर, मल्टीलेवल पार्किंग, महंगी-महंगी मशीनें, एस्केलेटर, लिफ्ट, पिकअप और ड्रॉपिंग पॉइंट जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी।
इसे भी पढ़ेंःसालों पहले कुछ इस तरह हुई थी ट्रेन में टॉयलेट की शुरुआत, जानने के लिए पढ़ें
कब शुरू होगा काम
मंत्रालय ने अभी तक इस रिडेवलेमपेंट प्रक्रिया की शुरुआत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माण कार्य साल के अंत तक शुरू हो सकता है। (क्रांतिकारियों के नाम पर है इन रेलवे स्टेशन का नाम)
लोग रेलवे स्टेशन की लेटेस्ट तस्वीरें देख हैरान हो रहे हैं। कोई सवाल कर रहा है कि क्या ऐसा सच में होगा तो कोई बातों से आगे बढ़कर काम शुरू करने की सलाह दे रहा है। आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का शानदार लुक देखकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Ministry of Railways, Wikipedia
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों