ट्रेन में यात्रा करने का भी अपना एक अलग ही मजा है। यात्रा करना तब और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है जब सफर लंबा हो। वैसे ट्रेन में लंबा सफर करते वक्त सबसे जरूरी होता है टॉयलेट। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन में टॉयलेट की शुरुआत कैसे हुई थी? दरअसल इसके पीछे की एक लंबी कहानी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आइए जानते हैं ट्रेन में टॉयलेट की शुरुआत कैसे हुई थी।
भारत में ट्रेन लाने का श्रेय अंग्रजों को दिया जाता है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेलवे का इतिहास कितना पुराना है। लेकिन बहुत सालों तक रेलवे में टॉयलेट की सुविधा नहीं थी। पर फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद हर ट्रेन में टॉयलेट बनने लगे।
इसे भी पढ़ेंःलंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स
सालों पहले टॉयलेट में सुविधा न होने की वजह से यात्रियों को बहुत परेशानी होती थी। ऐसे में ओखिल चंद्र सेन नाम के एक यात्री ने लेटर लिखकर यात्रियों की समस्या के बारे में बताया था। ओखिल चंद्र सेन ने 2 जुलाई 1909 को साहिबगंज रेल डिवीजन पश्चिम बंगाल को लेटर लिख टॉयलेट लिखने का अनुरोध किया था।
इसे भी पढ़ेंःAc से लेकर स्लीपर तक, जानें भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट
दरअसल ओखिल चंद्र सेन को यात्रा के दौरान टॉयलेट ना होने की वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उन्होंने प्रशासन को लेटर लिखा कि "मैं ट्रेन से अहमदपुर स्टेशन आया हूं और मेरा पेट दर्द की वजह से सूज गया है। मैं शौच करने के लिए किनारे पर भी बैठा लेकिन इतनी देर में गार्ड ने सीटी बजा दी। और ट्रेन चल पड़ी।"
उन्होंने आगे लिखा कि "टॉयलेट की सुविधा ना होने की वजह से मुझे एक हाथ में लोटा और दूसरी में धोती पकड़कर दौड़ना पड़ा। इस वजह से मैं गिर भी गया और साथ ही मुझे शर्मिंदा भी होना पड़ा। गार्ड मेरे लिए नहीं रुका जिस वजह से मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। अनुरोध करता हूं कि उस गार्ड पर भारी जुर्माना लगाया जाए नहीं तो मैं इस बारे में अखबारों में बता दूंगा।"
भारत में ट्रेन की शुरुआत तो 1853 में ही हो गई थी। लेकिन बहुत सालों तक ट्रेन में टॉयलेट की सुविधा नहीं थी। आपको रेल में टॉयलेट आने की पीछे की कहानी के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Jagran, daak.co.in
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।