Pension Yojana: सरकार द्वारा समय-समय पर नागरिकों के लिए स्कीम चलाई जाती हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी पेंशन योजना की जानकारी जिसका फायदा आप हर महीने उठा सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि स्कीम के तहत कितनी पेंशन मिलती है और कैसे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को हर महीने 800 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना की शुरुआत साल 2107 में हुई थी जिसके बाद से सरकार करीब 51 लाख से भी ज्यादा बुजुर्गों के खाते में पेंशन का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है।
इसे भी पढ़ेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
इस पेंशन को प्राप्त करने के लिए उम्र और इनकम का ध्यान रखा जाता है। गांव में रहने वाले लोगों की आय 46,080 और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की 56460 से कम होनी चाहिए। साथ ही उम्र भी 60 साल से कम होने पर आप पेंशन प्राप्त करने के योग्य नहीं हैं।
इस पेंशन के तहत आपका आवेदन देना होगा। आप आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दे सकते हैं। अगर योजना के पात्र हुए तो सरकार हर महीने आपके बैंक में पेंशन देती रहेगी।
इसे भी पढ़ेंःघर से पैसे कमाना चाहते हैं तो कर सकते हैं ये काम
यूपी सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको पेंशन योजना का फॉर्म भरते वक्त सभी जरूरी कागज दिखाने होंगे। चूंकि इस स्कीम को सिर्फ एक सीमित आय वाले लोग प्राप्त कर सकते हैं इसलिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त सारे डाक्यूमेंट दिखाने होंगे।
तो ये थी वृद्धावस्था पेंशन योजना से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और स्कीम की जानकारी लेना चाहते हैं या किसी और स्किन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।