इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी सरकारी स्कीम जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। 

 
Geetu Katyal
pension scheme for women

भारत सरकार द्वारा लोगों के लिए तरह-तरह की स्कीम चलाई जाती है। फिर चाहे अटल पेंशन योजना हो या इंदिरा गांधी नेशनल स्कीम। इन स्कीम की मदद से आप भी हर महीने लाभ प्राप्त कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से।

ऐसे पाएं 6 हजार रुपये

sceme for females

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मातृत्व वंदना योजना में पहली बार गर्भ धारण करने वाली औरतों को आर्थिक सहायता दी जाती है। 2017 से चल रही इस स्कीम को गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम के तरह 6000 रुपये की मदद करती है।

इसे भी पढ़ेंःघर से पैसे कमाना चाहते हैं तो कर सकते हैं ये काम

नेशनल पेंशन स्कीम

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू की गई नेशनल पेंशन स्कीन के तहत महिलाएं अच्छी खासी रकम पा सकती हैं। अगर आप भी आत्मनिर्भर होना चाहती हैं तो नेशनल पेंशन स्कीम के तहत खाता खुलवा कर इस योजना का लाभ ले सकती हैं। खाते में प्रति माह आपको कुछ रकम डालनी होगी जो 60 साल की उम्र के बाद अच्छे रिटर्न के साथ मिलेगी।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

pension sceme for females

इस योजना में अप्लाई करने के लिए बुजुर्ग विधवा महिलाएं और विकलांग नागरिकों की मदद की जाती है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए। गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र दिखाने पर पेंशन सली जा सकती हैं। इस पेंशन के तहत आप हर महीने 500 से 800 रुपये प्राप्त कर सकती हैं।

मुफ्त सिलाई मशीन योजना

मुफ्त सिलाई मशीन योजना महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए चलाई गई है। इस स्कीम का फायदा आर्थिक रूप से कमजोर और विधवा महिलाएं भी उठा सकती हैं। इस योजना के तरत सिलाई मशीन देकर महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना मकसद है।

इसे भी पढ़ेंःमहिलाएं घर बैठे-बैठे कर सकती हैं खूब कमाई, जानें कैसे

तो ये थी कुछ स्कीम जिनके तहत निवेश कर महिलाएं अच्छा रिटर्न पा सकती हैं। आपका इन स्कीम के बारे में क्या कहना है, यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik