हमारे देश में कई सारी योजनाएं हैं जो केंद्र सरकार ने शुरू करी हैं और उन से लोगों को बहुत लाभ हो रहा है। इन सभी योजनाओं में से आज हम आपको गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना के बारे में बताएंगे।
इस योजना से कई सारे लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे और इस योजना में किस तरह से अप्लाई किया जा सकता है यह भी हम आपको बताएंगे।
क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना?
इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना भी कहा जाता है। आपको बता दें कि यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1 जनवरी 2017 में शुरू करी थी। इस योजना से उन महिलाओं को लाभ होगा जो पहली बार गर्भ धारण करने वाली हैं। इन महिलाओं को इस योजना से आर्थिक सहायता प्रदान करी जाती है।
इसे भी पढ़ें: Mahila Nidhi Scheme: 20 घंटे के अंदर महिलाओं को मिलेंगे 40 हजार रुपए, जानें कैसे
इस योजना के कई सारे उद्देश्य हैं। इस योजना से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण देना है साथ ही उनके बच्चे को होने वाले कुपोषण से बचाना और मृत्यु दर को कम करना भी है।
इस योजना से क्या लाभ मिलेगा?
आपको बता दें कि इस योजना से सरकार गर्भवती महिलाओं को कुछ किस्तों में 6000 रुपये उनके बैंक अकाउंट में देती है। सरकार यह आर्थिक सहायता तीन किस्तों में करती है। सबसे पहले 1000 रुपये उन्हें आखिरी माहवारी के 150 दिनों के अन्दर मिलती है जिसके लिए उन्हें आवेदन करना होता है फिर दूसरी बार में 2000 रुपये गर्भवती महिला को अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए मिलते हैं।
वहीं तीसरी बार में 2000 रुपये दिए जाते हैं जब बच्चे को महत्वपूर्ण टीके लगा दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या महिला स्वरोजगार योजना के तहत सच में दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपए? जानने के लिए पढ़ें
कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?
आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। (वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें)
इससे बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। फिर आपको लॉगिन में जाकर ऑनलाइन फॉर्म में सारी जानकारी को सही से भरना होगा। इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स को भी सबमिट करना होगा।
इन सभी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत आपको फॉर्म में सबमिट करना होगा-
- माता और पिता दोनों का आधार कार्ड
- बच्चे के जन्म के बाद उसका जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- इसके बाद पूरी जानकारी सही से भरने पर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको समय-समय पर अपने बैंक अकाउंट में सरकार के द्वारा भेजे गए पैसे मिलते रहेंगे।
इस तरह से गर्भवती महिलाएं इस योजना से लाभ उठा सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों