herzindagi
benefits of health policy for women  tips

क्यों जरूरी है महिलाओं के लिए हेल्थ पॉलिसी, यहां जानें

हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस होने का मतलब कि उपचार कराने के लिए आपको किसी आर्थिक मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा या ना ही किसी से पैसे मांगने की जरूरत है
Editorial
Updated:- 2019-12-02, 10:28 IST

बीमारी किसी को बोल के नहीं आती कि आप तैयार रहे हैं क्योंकि मैं आ रहा हूं। कब किस को कौन सी हेल्थ प्रॉब्लम हो जाए किसी को कुछ नहीं मालूम। कब किसी से साथ कोई दुर्घटना भी हो जाए ये भी कोई नहीं बता सकता है। जिंदगी में ऐसे ही कुछ समस्या है जिसका आना मतलब हेल्थ को बुरी तरीके से प्रभावित करना होता है। एक मीडिल क्लास में अगर किसी को बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम हो जाए तो उसके लिए बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसा नहीं की सिर्फ मीडिल क्लास ही परेशान रहता तकरीबन-तकरीबन सभी ज़रूर परेशान रहते हैं। ऐसे में याद आता है कि क्यों नहीं हमने एक हेल्थ  पॉलिसी कराया या कोई हेल्थ इंश्योरेंस।

हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस गंभीर बीमारी के बढ़ते महंगाई है में हॉस्पिटल के खर्चे में मदद तो करता है। मेडिकल एमरजेंसी प्रॉब्लम के टाइम डिप्रेशन और बहुत सारी आर्थिक परेशानियों से भी बचाती है। यानी हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस एमरजेंसी होने का मतलब कि उपचार कराने के लिए आपको आर्थिक मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज इस आर्टिकल हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में कुछ ऐसे ही बातों का जिक्र करेंगे जिसके माध्यम से आप एक बेहतर इलाज करा सके और कौन सी  हेल्थ पॉलिसी आपके लिए बेस्ट रहेंगी और इसके नफा नुकसान क्या है-

इसे भी पढ़े: दावतों के मौसम में अपने हेल्थ का रखें कुछ इस तरह ख्याल

हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे-

benefits of health policy for women inside four

गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम के बढ़ते महंगाई और उसके सेवावाओं को देखते हुए किसी भी फैमली के लिए हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस ज़रूरी हो जाता है। अमूमन अगर किसी गंभीर बीमारी के दौरान आपके सोच से भी अधिक पैसा लगता है और आपके पास उतने पैसे नहीं है लेकिन आपने हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस करा रखा तो आपके लिए रामबाण साबित होता है क्योंकि यहीं पॉलिसी कंपनी आपकी पैसे की आधी परेशानियों को दूर कर देती है। एक निश्चित समय में इतना पैसा किसी के पास होना संभव नहीं होता है लेकिन धीरे-धीरे हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर पैसे जमा कराया हुआ काम आता है। 

 

 

भर्ती से पहले और बाद में-

benefits of health policy for women inside one

हेल्थ पॉलिसी आपको कई प्रकार से हेल्प करता है। मार्केट में कुछ ऐसे हेल्थ पॉलिसी है जो हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान पॉलिसी से लेकर हॉस्पिटल से छुट्टी होने तक के पैसे आपको देते हैं या उस हॉस्पिटल के खर्चे को भरते हैं। हालांकि इस बात पर ज़रूर निर्भर करता है कि आने कौन सा प्लान लिया हुआ है। कुछ हेल्थ पॉलिसी मरीज को हॉस्पिटल तक लाने में एंबुलेंस का जो किराया होता है, वो भी कवर करता है। 

सीनियर सिटीजन के लिए-

benefits of health policy for women inside three

अमूमन भारत में जैसे ही किसी का उम्र 55-60 के करीब आता है उसे मेडिकल लाइफ सपोर्ट की ज़रूरत होने लगी है। इस अवस्था में सीनियर सिटीजन पहले के मुकाबले और अधिक बीमारी से घिर जाता है। अब उस बीमारी से लड़ने के लिए हॉस्पिटल जाना पढ़ता और तब मालूम चलता है कि इस बीमारी का खर्चा काफी अधिक तक आपको किसी हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस की याद आती है।

इसे भी पढ़े: हेल्थ चेकअप पैकेज लेने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान

 


टैक्स में भी लाभ

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए जो प्रीमियम का भुगतान आप करती है, तो उस पर आयकर भुगतान अधिनियम की धारा के तहत टैक्स में छूट मिलती है। इसकी जानकारी इंश्योरेंस कंपनी से भी ले सकती है या फिर किसी विशेष जानकर से भी। 

हेल्थ पॉलिसी या हेल्थ इंश्योरेंस कुछ अन्य फायदे- 

benefits of health policy for women inside two

  • 1. फ्री मेडिकल चेकअप
  • 2.परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना
  • 3.सर्जरी और गंभीर बीमारियों के लिए इंश्योरेंस प्लान
  • 4.निजी दुर्घटना बीमा     

ऐसे कई स्वास्थ्य बीमा योजना है जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। अब निर्भर आपे करता है कि आप अपने हेल्थ के प्रति कितना सचेत है और अपने भविष्य को लेकर जागरूक है या नहीं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।