herzindagi
mind before taking health checkup package tips

हेल्थ चेकअप पैकेज लेने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान

आप एक सही और बेहतर हेल्थ पैकेज का चुनाव इन तरीको से कर सकती है।
Editorial
Updated:- 2019-11-15, 18:26 IST

किसी भी सामान्य और असमान्य शरीर के लिए महीने और साल में एक बार हेल्थ चेकअप जरूर करना चाहता है। खास कर भारतीय महिलाएं इसमें अग्रणी रहती है। आज बदलते मौसम में हर भारतीय किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित जरूर है। हाल में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, विश्व भर में लगभग 70 प्रतिशत लोग किसी ना किस बिमारियों के समूह में से किसी एक बीमारी से जरूर पीड़ित है। ऐसे में अपने शरीर को दुरुस्त रखने के लिए महीने में एक बार अपने समूचे शरीर का चेकप करना जरूर कार्य हो जाता है।

लेकिन ऐसे में ध्यान आता है कि हेल्थ चेकअप के लिए कहां जाए और किस तरह के हेल्थ पैकेज को चुने। किसी भी हेल्थ पैकेज को सेलेक्ट करने से पहले आपको उस बारीकी को समझने की जरूरत होती है जो आपके शरीर को फायदा पंहुचा सके। खास कर भारतीय घरेलु और कामकाजी महिलाएं इन बातों को विशेष कर ध्यान देती है। अक्सर जल्दी के चक्कर में महिलाएं ये भूल जाती है कि कौन से और किस तरह के हेल्थ पैकेज को चुना जाएं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप एक सही और बेहतर हेल्थ पैकेज का चुनाव इन तथ्यों के माध्यम से कर सकती है। तो चलिए जाने कैसे एक अच्छें हेल्थ पैकेज का चुनाव करें और गलत को इग्नोर-

इसे भी पढ़ें: Health Tips: छोटी-छोटी लेकिन हेल्‍थ के लिये बेहद जरूरी 6 बातें, आप भी जान लें

क्यों है इसकी जरूरत-

mind before taking health checkup package inside four

किसी भी बीमारी का आगाज आचानक से नहीं होता या कोई भी बीमारी एकदम से नहीं हो जाती है। किसी भी बीमारी के स्टार्ट होने से पहले आपका शरीर जरूर संकेत देता है कि शरीर को कुछ आराम या किसी हेल्थ चेकपअप की ज़रूत है। सिरदर्द, थकावट, दम फूलना, कमर दर्द, पैर दर्द, दिल में दर्द का होना, खाने कि इक्छा ना होना, आंखें सूजना जैसे अनेको लक्षण देखने में छोटें लगते हैं लेकिन कभी-कभी यहीं बीमारी एक गंभीर समस्या बन जाती है। इनमें से कोई भी बीमारी अगर आपके शरीर के तरफ बढ़ रही है तो एक बेहतर हेल्थ चेकअप के जरिए शरीर को हेल्दी बना सकती है। इसके लिए सही जांच और सही हेल्थ पैकेज की जानकारी होना बेहद महत्व हो जाता है। 

 

इस तरह करें सही पैकेज का चुनाव-

mind before taking health checkup package inside three

सबसे पहले जरूरी है कि अपने शरीर के संकेतो को समझे। काफी हद तक आपके शारीरिक लक्षण बता देते है कि आपको कौन-कौन से बीमारी है और किसी तरह के टेस्ट करने की आवश्यकता है। कई बार डॉक्टर अनेकों प्रकार के टेस्ट लिखते हैं जिसके माध्यम से भी शरीर के अन्य बीमारी का भी पता लगा सकते हैं। बड़े और छोटें हॉस्पिटलों में मौजूद हेल्थ पैकेज का चुनाव भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इससे आपका समय और पैसा काफी हद तक बच सकती है। महीने दो महीने में अपने फैमली डॉक्टर से जरूर मिले और हेल्दी शरीर रखने के लिए परामर्श लेते रहें। 

क्या-क्या हैं और विकल्प-

mind before taking health checkup package inisde one

कसी भी एक हॉस्पिटल में ही सभी चेकप कराएं। हालांकि अचानक से किसी भी हेल्थ पैकेज को ना चने। लगभग आस-पास में दो-तीन हॉस्पिटलों की हेल्थ पैकेज को तुलना ज़रूर करें और कौन सी सही है इसका अंदाजा ज़रूर लगाएं। अगर पैसे की कमी है तो अपने आसपास के सरकारी हॉस्पिटलों की भी हेल्प ले सकती है जहां कम पैसे में जांच हो सकती है। घरेलू डॉक्टर से चेकप ले लिए परामर्श जरूर ले कि किस तरह का हेल्थ पैकेज लेना चाहिए और कौन से डॉक्टर या लैब में चेकप करना बेहतर होगा।   

इसे भी पढ़ें: Tulsi Ark Health Benefits: इन 5 बड़ी समस्याओं का रामबाण इलाज है ‘तुलसी का अर्क’

चेकप और हेल्थ पैकेज से पहले-

mind before taking health checkup package inside two

 

किसी भी हेल्थ चेकप और हेल्थ पैकेज को सेलेक्ट करने से पहले कुछ विशेष बातों का धयान ज़रूर रखें। चेकप करने से पहले उस चेकप पैकज के सभी दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़ें ताकि मालूम चल सके कि टेस्ट खली पेट करनी है या खाना खाने के बाद। टेस्ट कराने से पहले किसी भी ध्रूमपान से बचें। महिलाओं के लिए कुछ विशेष निर्देश होते हैं। कई ऐसे टेस्ट होते है जो माहवारी में नहीं होते या उसके बाद होते हैं। 

तो आप कुछ इस तरह से एक सही और अच्छा हेल्थ चेकप पैकज का चुनाव कर सकती है। अगली बार आप जब भी किसी हेल्थ चेकप पैकज के लिए घर से निकले तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।