herzindagi
daily health tips

Health Tips: छोटी-छोटी लेकिन हेल्‍थ के लिये बेहद जरूरी 6 बातें, आप भी जान लें

हम आपको ऐसी 6 बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें अपनाकर आप अपनी हेल्‍थ से जुड़ी प्रॉब्‍लम्‍स को आसानी से दूर कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-11-11, 19:25 IST

एक हेल्‍दी शरीर ही जीवन के हर सुख का मजा ले सकता है। जी हां हेल्‍दी बॉडी और निरोगी काया जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है। सुख-सुविधा के कितने ही साधन क्‍यों न उपलब्‍ध हो, लेकिन अगर आपका शरीर हेल्‍दी नहीं है तो आपके लिए सारी सुविधा बेकार है। लेकिन बदलती लाइफस्‍टाइल, खान-पान की गलत आदतों और लंबे समय तक बैठकर काम करने के कारण हेल्‍थ खराब हो रही है। इसलिए आजकल हर कोई हेल्‍दी रहने के उपायों की खोज में रहता है। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक है जो हेल्‍दी रहने के उपायों की खोज में हैं तो आपको कुछ जरूरी चीजें रोजमर्रा की लाइफ में जरूर अपनानी चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही 6 बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें अपनाने से आप अपनी हेल्‍थ को दुरुस्‍त रख सकती हैं। हालांकि यह बातें आपको देखने में छोटी लग सकती हैं लेकिन यह बेहद ही असरदार है। 

यूं तो आपको हेल्‍दी बनाने में मदद करने के लिए हमने आपके साथ ढेर सारे टिप्‍स शेयर किए है जिसमें हेल्‍दी डाइट, एक्‍सरसाइज, पॉजिटीव सोच आदि बहुत कुछ शामिल है। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातें लेकर आए है जो आपको हेल्‍दी रखने में बहुत मददगार साबित होगी।

इसे जरूर पढ़ें: ये छोटी-छोटी बातें आपकी हेल्‍थ में लायेगी बड़ा बदलाव

आंखों की केयर

lifestyle change healthy eyes

अगर आप अपनी आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहती हैं तो सोने से पहले पैर के तलवे में तेल से मालिश करना ना भूलें। इससे आंखों की रोशनी तेजी होती है। इसके लिए आप सरसों के तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

लीवर के लिए फैटी फूड्स से बचें

lifestyle change healthy liver

अगर आपको अपने लीवर की अच्‍छे से देखभाल करनी हैं तो बहुत ज्‍यादा फैटी फूड खाने से बचें। वैसे तो ज्यादा फैट शरीर के किसी भी हिस्से को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन अगर लीवर तक पहुंच गया तो मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं। इसलिए अगर आपको अपना लीवर हेल्‍दी रखना है तो उन चीजों को बिल्कुल भी ना खाएं जिनमें फैट की मात्रा अधिक हो जैसे ज्‍यादा ऑयली खाना, ज्यादा तेल मसाले से बने पदार्थ, चाइनीज फूड आदि।

किडनी की देखभाल

lifestyle change kidney health

किडनी हमारे शरीर का प्रमुख अंग है जो ब्‍लड को साफ करके शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकालता है। इसलिए किडनी की हेल्‍थ का ख्‍याल रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आपको अपनी किडनी को हेल्‍दी रखना चाहती हैं तो दिन के समय बहुत सारा पानी पिएं, लेकिन रात के समय कम पीनी पिएं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि उस समय आम सो रहे होते हैं और अधिक पानी से किडनी पर प्रेशर पड़ता है। इसलिए रात को सोने से पहले ब्‍लैडर को पूरी तरह से खाली कर लें।

गले की देखभाल

lifestyle change for health

अगर आपका गला खराब रहता है तो आप काली मिर्च का सेवन करने की आदत डाल लें क्‍योंकि काली मिर्च आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। जी हां गले में खराश होने पर तुलसी और काली मिर्च का काढ़ा बनाकर पीने से बहुत फायदा मिलता है। काढ़ा बनाने के लिए एक कप पानी में काली मिर्च के कुछ दाने और तुलसी की कुछ पत्तियां उबाल लें और इस काढ़े को पिएं। रात को सोने से पहले इस काढ़े को पीने से ज्यादा फायदा होता है।

इसे जरूर पढ़ें: आपकी हेल्थ को दुरुस्त रखती हैं ये छोटी मगर काम की बातें

 

आंतों की हेल्‍थ

lifestyle change digestive system

खुद को हेल्‍दी रखने के लिए डाइजेस्टिव सिस्‍टम का मजबूत होना बेहद जरूरी है और डाइजेस्टिव सिस्‍टम को मजबूत रखना है तो अपनी आंतों को हेल्‍दी रखना होगा। आंतों की हेल्‍थ के लिए मसालेदार खाने की बजाय मौसमी फल और सब्जियां का सेवन करें।

 

अपेंडिक्स की समस्‍या का इलाज 

lemon for healthy appendicitis

अगर आप अपेंडिक्स से जूझ रहे हैं तो आपको अपने डाइट में नींबू पानी को शामिल करना होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि नींबू दर्द, अपच और कब्‍ज से राहत दिलाता है। यह विटामिन सी से भरपूर होने के कारण इम्‍यूनिटी भी बढ़ाती है। एक नींबू में थोड़ा सा शहद‍ मिलाकर आप इसे ले सकती हैं। 

 यह कुछ छोटी-छोटी लेकिन बहुत ही जरूरी बातें है। हेल्‍दी रहने के लिए आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।