सेहत ही असली धन है,
अगर आपके पास सेहत है तो यह आपकी सच्ची दौलत है
सबसे बड़ा धन सेहत है।
अपनी दादी मां के मुंह से आपने अक्सर ये बातें सुनी होगी। जी हां हेल्दी बॉडी और निरोगी काया लाइफ का सबसे बड़ा सुख है। सुख सुविधा के कितने ही साधन क्यों ना हो लेकिन अगर आपका शरीर हेल्दी नहीं है तो आप किसी भी सुविधा का मजा नहीं ले सकती है। लेकिन आज के समय में हमारा खान-पान और लाइफस्टाइल ऐसी हो गयी है कि हमें कोई न कोई बीमारी घेरे ही रहती है। लेकिन अगर कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो आप बीमारियों से खुद को आसानी से बचा सकती है। आइए आज ऐसी ही कुछ छोटी-छोटी बातों के बारे में जानें जिन्हें अपनाने से आप खुद को लंबे समय तक फिट और हेल्दी रख सकती है।
कभी दूसरे को देखकर, तो कभी बुरी संगत में आकर, तो कभी कम उम्र में ही खुद को बड़ों जैसा महसूस करने के लिए स्मोकिंग जीवन का साथी बन जाता है। और सबसे ज्यादा इसके धुंए का असर लंग्स पर पड़ता है और लगातार सिगरेट पीते रहने से लंग्स के डैमेज होने का खतरा बढ़ता जाता है। लेकिन अगर आप अपनी फेफड़ों को हेल्दी रखना चाहती हैं तो स्मोकिंग से बचें।
Read more: आपकी हेल्थ को दुरुस्त रखती हैं ये छोटी मगर काम की बातें
अगर आपको अपने लिवर की देखभाल करनी हैं तो बहुत ज्यादा फैटी फूड खाने से बचें। वैसे तो ज्यादा फैट शरीर के हर हिस्से के लिए मुश्किलें खड़ी करता है, लेकिन अगर लिवर तक पहुंच गया तो मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं। हालांकि थोड़ा-सा ख्याल रख कर लिवर को सेफ रखा जा सकता है।
हेल्दी हार्ट के लिए हेल्दी हार्ट का होना बहुत जरूरी है, इसलिए दिल को प्रति लापरवाही बिलकुल भी न बरतें। इसलिए अगर आप अपने हार्ट को हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं तो नमक से बचें। ज्यादा नमक (सोडियम क्लोराइड) से ब्लड प्रेशर बढ़ने की बहुत अधिक संभावना होती है। ज्यादा नमक खाने से कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक होने का खतरा रहता है।
अगर आपको अपने पेट को हेल्दी रखना है तो ठंडे फूड से बचें। जी हां कहा जाता है कि पेट हेल्दी तो आप हेल्दी। सारी बीमारियां पेट से शुरू होती है यानि अगर आपका पेट ठीक नहीं हैं तो आपको कोई भी बीमारी आसानी से घेर सकती हैं। इसलिए हेल्दी रहने के लिए पेट का सही होना बहुत जरूरी है।
किडनी हमारे शरीर का प्रमुख अंग है जो खून को साफ कर शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। अगर आपको अपनी किडनी की देखभाल करनी हैं तो दिन के समय बहुत सारा पानी पिएं, रात के समय कम पीनी पिएं और रात को सोने से पहले ब्लैडर को पूरी तरह से खाली कर लें।
Read more: रोजाना खाएं दो मुट्ठी भुने चने, 7 दिन में दिखने लगेगा कमाल
ब्रेन हमारी बॉडी का सबसे महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि यह हमारी बॉडी के सारे अंगों को कंट्रोल में करता है। और अगर आपका ब्रेन तेज और शार्प रहेगा तो आप किसी भी काम में पीइै नहीं रह पायेगी। अगर आप अपनी ब्रेन की देखभाल करना चाहती हैं तो 8 घंटे की नींद जरूर लें।
अगर आप दूसरों की केयर करती हैं तो उन्हें ये सारी चीजें जरूर बताएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।