नॉर्मली लोग अपने मेडिकल इमरजेंसी के लिए बीमा कराते हैं। बीमा हेल्पफुल भी होता है। लेकिन हर किसी के लिए नहीं। सौ में से नब्बे लोगों को ही बीमा का फायदा मिलता है। दस लोगों के बीमा क्लेम रिजेक्ट हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीमा लेने समय उसमें कई सारे क्लॉज़ेज़ होते हैं जिसमें किसी का ध्यान नहीं जाता है। ऐसे में किसी भी एक क्लॉज़ में आपका मेडिकल क्लेम फंसता है तो आपका बीमा क्लेम कैंसिल हो जाता है। इस दौरान आप बीमा कंपनियों पर मुकद्दमा भी चला नहीं सकती हैं। क्योंकि आप अकेली होती हैं और वह एक पूरी कंपनी होती है।
मन मसोस कर रह जाएंगी
ऐसे में आप मुंबई की सरोज की तरह केवल मन मसोस कर रहने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकती हैं। सरोज को ग्लूटेन एलर्जी की समस्या तीन महीने पहले हुई । उसका इलाज कराने में सरोज का कुल खर्चा अस्सी हजार के लगभग हुआ। जब उसने बीमा क्लेम किया तो उसका क्लेम रिजेक्ट हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि बीमा कंपनी को सरोज की फैमिली बैकग्राउंड की पड़ताल करने के दौरान पता चला कि यह बीमारी उसके परिवार में पहले से किसी को थी और उसी से यह बीमारी जेनेटिकली सरोज को हुई थी। इसके बाद सरोज कुछ नहीं कर पाई।
कर भी क्या पाएगी !! तो फिर क्या किया जाए?
इसलिए आपको सरोज की तरह मन मसोस कर रह जाना ना पड़े इसलिए हेल्थकेयर मैनेजमेंट हेल्थका ( Health CAA) की मदद लें। हेल्थका के फाउंडर संदीप शर्मा कहते हैं कि हर किसी को हेल्थका पांच कारणों से तो जरूर लेने चाहिए-
- हेल्थ इंश्योरेंस
- हेल्थ वॉलेट एंड हेल्थ कार्ड
- इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड्स
- हेल्त कम्यूनिटी
- हेल्थ फोरम
महिलाओं के लिए फायदेमंद
यह एक ऐसा हेल्थ केयर मैनेजमेंट पैकेज है जिससे आपको पांच फायदे होंगे। खासकर तो उन वर्किंग महिलाओं को तो यह पैकेज जरूर लेना चाहिए जो सिंगल मदर हैं और अकेले अपने बच्चों और माता-पिता की देख-रेख कर रही हैं।
वैसे भी हेल्थ सेक्टर सर्विस का बोझ बढ़ने वाला है। भारत में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र 2016 में $ 100 बीलियन डॉलर के लगभग था। जिसकी 2020 तक 280 बीलियन डॉलर होने की उम्मीद है और यह हो भी सकती है। क्योंकि आप कब बीमार पड़ जाएं, आपको खुद मालूम नहीं होता है।
Read More:30 की उम्र के बाद मेरी तरह हर lady को कराने चाहिए ये जरूरी test
कैसे है फायदेमंद?
अब तक आप किसी भी बीमा पॉलिसी पर मुकद्दमा चलाने के लिए अकेले पड़ जाती होंगी। लेकिन जब आप हेल्थका ( Health CAA) लेंगी तो यह आपके एवज में बीमा कंपनी पर मुकद्दमा चलाएगा। जिससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी और आपका इलाज बीच में नहीं अटकेगा।
क्यों लेना चाहिए आपको यह पैकेज?
आपको यह पैकेज हेल्थ वॉलेट एंड हेल्थ कार्ड के लिए लेना चाहिए। इस पैकेज में आपको हर महीने का हेल्थ वॉलेट एंड हेल्थ कार्ड मिलेगा जिसमें पांच हजार रुपये तक की लिमिट होगी। यानी कि आप हर महीने पांच हजार रुपये अपने और अपनी फैमिली के इलाज के लिए खर्च कर सकती हैं।
अन्य फायदे भी
इसके अलावा हेल्थका का खुद का एप भी है जहां आप अपनी सारे मेडिकल हिस्ट्री जमा कर के रख सकती हैँ। अक्सर लोग अपने पुराने मेडिकल बिल संभाल कर नहीं रख पाते हैं। जबकि यह बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आपको इस एप में खुद का अकाउंट होगा जिसमें आप अपने सारे ट्रीटमेंट, मेडिकल बिल, एक्सरे आदि के स्कैन करा कर अपने अकाउंट में रख सकती हैं और कभी भी उसे निकाल सकती हैं।
तो एक नहीं इन पांच फायदों के लिए आज ही यह पैकेज लें और अपने परिवार की हेल्थ सेक्युर करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों