कुछ इस तरह ख्याल रखें अपने हेल्थ का दावतों इस मौसम में

 शादियों के इस टाइम में तकरीबन पचास तरीके से फूड्स टेबल पर लगे होते हैं लेकिन सभी खाने को खाना आपके शरीर के हेल्थ के लिए बुरा साबित हो सकता है। 

take care of your health during wedding season tips

जैसे ही शादियों का मौसम स्टार्ट होता है वैसे ही खाने-पीने और मौज-मस्ती का टाइम स्टार्ट हो जाता है। नवम्बर आते ही अमूमन सभी घरों में निमंत्रण पत्रों का लाईन लग जाता है। फ्रेंड्स और फैमिली के साथ के इन शादियों में खूब मौज-मस्ती तो होता हीहै साथ में खूब खाना-पीना भी होता है। ऐसा नहीं है इन शादियों का आप लुफ्त ना उठाइए लेकिन ज़रा संभाल के इन दावतों में रहिए। अमूमनशादियों के मौज-मस्ती और जम के खाना तो खा लेते हैं लेकिन बाद में वही खाना हेल्थ पर काफी असर करता है। शादियों के इस टाइम में तकरीबन पचास तरीके से फूड्स टेबल पर लगे होते हैं लेकिन सभी खाने को खाना आपके शरीर के हेल्थ के लिए बुरा साबित हो सकता है। इन्हीं को देखते हुए आज हम आपके लिए लाए है कि किस तरह इन शादियों के मौसम ने मौज-मस्ती और खाने-पीने के बाद बाद भी अपने हेल्थ का ख्याल रख सकती है। तो चलिए जानते हैं-

इसे भी पढ़ें:Expert tips: सलाद खाते समय न करें ये गलती, नहीं होगा फायदा

हल्का खाएं और हेल्दी रहें-

take care of your health during wedding season INSIDE three

शादियों के पार्टी में अगर अपनी हेल्थ को सही रखना है तो पार्टी में हल्का खाना खाएं। अगर आप आपको किसी शादी की पार्टी अटेंड करनी है तो दोपहर के टाइम खाने में कुछ हल्कें और स्वस्थ भोजन का विकल चनें। स्प्राउट्स या प्रोटीन भरा कुछ हल्का नाश्ता करें ताकि रात में पार्टी के दौरान आप अपने आपको अच्छा महसूस का सकें। सूप या फल भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

पार्टी से पहले भूखे न रहें-

अमूमन किसी भी पार्टी में अधिकतर महिलाए और पुरुष सुबह-सुबह अधिक भोजन कर लेते हैं ये सोच कर कि सुबह में खाना खा लेते हैं और पुरे दिन भूखे रहते हैं क्योंकि रात के पार्टी में खाना तो खाना ही है। ऐसे में भूख काफी लग रजत है और बिना सोचे समझे अधिक ख लेते हैं जो बाद में शरीर के लिए हानिकारक साबित हो जाता है। आप ऐसा कतई ना करे इससे आपके हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:सगाई टूटने से हैं दुखी, कुछ इस तरह निकालें खुद को बाहर

लिक्विड पदार्थों से अगल रहें-

take care of your health during wedding season INSIDE two

किसी भी पार्टी में आप धुम्रपान और एल्कोहल जैसे मादक पदार्थों से हमेशा बच के रहें। धुम्रपान और एल्कोहल में कैलोरी कि मात्रा अधिक रहती है जो आपके शरीर के लिए बुरा हो सकता है। अमूमन पार्टी में दोस्तों और रिश्तेदारों को दिखने के चक्कर में एल्कोहल जैसे मादक पदार्थों का सेवन कर लेते हैं जो बाद में हेल्थ पर पूरा प्रभाव डालता है। किसी भी पार्टी में जाने के बाद ऐसे पदार्थों के सेवन से हमेशा बचें।

तले हुए खाने से दूरी बनाएं-

take care of your health during wedding season INSIDE one

पार्टी में खानों के कतार लगी रहती है जिसमें से अधिक खाने तले हुए ही होते हैं। आपको जान के हैरानी नहीं होंगी कि तले हुए खाने शरीर के लिए कितने हानिकारक होते है। ये आपके शरीर के फैट को बढ़ाते तो ही साथ में ये आपको कई तरह से बीमार भी करते हैं।शादी या किसी भी पार्टी में जा रही है तो ऐसे खाने से बचें। तले हुए खाने देखने में जितना सही दिखते उतना ही आपके हेल्थ के लिए बुरे होते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP