कल तक खबरें आ रही थी कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है। लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट ने इन खबरों को झुठला दिया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई है। ऐसे में भारतीय मीडिया, जिसके लिए श्रीदेवी की मौत एक बहुत बड़ा मौका है, जमकर फायदा उठा रहा है और उनकी मौत को लेकर कई सारी अटकलें लगा रहा है। जिसके कारण यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने भारतीय मीडिया को अटकलें लगाने से मना कर दिया है।
फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत हृदय गति के रुकने से नहीं बल्कि बाथटब में डूबने से हुई। कहा जा रहा है कि नशे में उन्हें चक्कर आया और वे टब में गिर गईं व डूब गईं। रिपोर्ट में उनके शरीर में एल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है।
फॉरेंसिक जांच के बाद श्रीदेवी की डेड बॉडी को रिलीज कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि दुबई पुलिस ने यह केस आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है। आपको बता दें कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब तक भारत नहीं पहुंचा है और ऐसा स्थानीय कानूनों के कारण हो रहा है। फिलहाल उनके शव को परिवार को सौंपने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
#FLASH Forensic report says, #Sridevi died from accidental drowning (Source: UAE's Gulf News) pic.twitter.com/eWXdw1p1ZL
— ANI (@ANI) February 26, 2018
ये अभी तक किसी को नहीं मालूम कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई कब आएगा। लेकिन इसे लेकर भारतीय मीडिया जो बार-बार नए अटकलें लगा रहा है उसे लेकर यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने बंद करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि भारतीय मीडिया को इस संबंध में अटकलें लगाना बंद करना चाहिए। दुबई पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने में कानूनी प्रक्रियाओं की वजह से देरी हो रही है।
इस बारे में भारतीय राजदूत ने ट्वीट किया है कि श्रीदेवी की अचानक मौत में मीडिया की दिलचस्पी की बात समझी जा सकती है। मौत का कारण पता लगाने का काम विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए और सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
The media interest in untimely demise of #Sridevi is understandable. But the frenzy of speculation does not help. Imp to note that:
— IndAmbUAE (@navdeepsuri) February 26, 2018
1. We are working with local authorities to ensure that mortal remains can be sent to India at the earliest. We are on the job.
1/2
2. We are in regular contact with the family of #Sridevi and other well- wishers. We share their pain.
— IndAmbUAE (@navdeepsuri) February 26, 2018
3. Our experience in similar cases tells us that it does take 2-3 days to complete processes
4. We leave it to the experts to determine cause of demise
Let's be responsible
इस मामले में पूछाताछ के लिए पुलिस ने बोनी कपूर को बुलाया और उनसे पूछताछ की। उनके पूछताछ के बयान को रिकॉर्ड कर पुलिस ने उन्हें होटल में वापस जाने की इजाजत दे दी।
अनिल कपूर के घर में बॉलीवुड के लोग इकट्ठे हो रहे हैं। उधर, श्रीदेवी के प्रशंसक भी मुंबई के वर्सोवा स्थित श्रीदेवी के बंगले के बाहर जुटे हुए हैं। सभी लोगों को उनके अंतिम दर्शन का इंतजार है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।