जम्मू-कश्मीर की यह अद्भुत जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद

Top Places To Visit In Kishtwar: अगर आप भी जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आपको पार्टनर और दोस्तों के साथ किश्तवाड़ की इन हसीन जगहों पर पहुंच जाना चाहिए।

 

best places to visit in kishtwar jammu and kashmir

Best Places To Visit In Kishtwar: जम्मू-कश्मीर अपनी खूबसूरती के चलते देश के साथ-साथ विश्व भर में जन्नत के रूप में फेमस है। यह देश का एक ऐसा प्रदेश है जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने पहुंचते हैं।

जम्मू-कश्मीर में घूमने की बात होती है तो हर को गुलमर्ग या पहलगाम जैसी जगहों का जिक्र करते हैं, लेकिन इन दोनों जगहों के अलावा ऐसी कई मनमोहक जगहें हैं जहां घूमने के बाद सैलानी किसी और ही दुनिया में पहुंच जाता है।

जम्मू-कश्मीर में मौजूद किश्तवाड़ एक ऐसी जगह है जहां कई हसीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम आपको किश्तवाड़ में स्थित कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको भी एक बार घूमने पहुंचना चाहिए।

किश्तवाड़ नेशनल पार्क (Kishtwar National Park)

Kishtwar National Park

किश्तवाड़ में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले किश्तवाड़ नेशनल पार्क की बात जरूर होती है। ऊंचे और हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद यह पार्क किसी जन्नत से कम नहीं है।

यह खूबसूरत पार्क कस्तूरी मृग, हिमालयी काले और भूरे भालू सहित 15 स्तनपायी प्रजातियों और पक्षियों का आश्रय स्थल माना जाता है। किश्तवाड़ नेशनल पार्क में आप हसीन ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बर्फबारी के समय इस पार्क की खूबसूरती चरम पर होती है।

इसे भी पढ़ें:बस से घूमने जाना है हिमाचल प्रदेश, तो ऐसे करें आसानी से टिकट बुक

सिंथन टॉप (Sinthan Top)

Sinthan Top

किश्तवाड़ में मौजूद सिंथन टॉप एक हसीन जगह होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय जगह भी है। इस जगह के कुछ हिस्से पहलगाम और कुछ हिस्से किश्तवाड़ में पड़ता है।

सिंथन टॉप को एक पहाड़ी दर्रा के रूप में भी जाना जाता है। टॉप से एक से एक अद्भुत और मनमोहक दृश्यों को देखने का लुत्फ उठाना किसी जन्नत से कम नहीं। यह ट्रैकिंग के लिए भी काफी फेमस है। बर्फबारी के समय इस टॉप घूमने जाना मुश्किल होता है, इसलिए जून और जुलाई में यहां घूमना सबसे अच्छा समय माना जाता है।(उत्तराखंड का श्रीनगर भी किसी जन्नत से कम नहीं)

चौगान (Chowgan)

Chowgan

चौगान किश्तवाड़ शहर का एक बड़ा मौदान है जो सैलानियों के बीच हमेशा पसंद किया जाता है। बीच में खुला मैदान और चारों तरफ से मौजूद देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

चौगान अपने अद्भुत और मनमोहक दृश्यों के लिए भी काफी फेमस है। इस मैदान से हिमालय के खूबसूरत दृश्यों को भी देखा जा सकता है। यहां खूबसूरत तस्वीरों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं।(समर वेकेशन में इन हिल्स स्टेशन्स को करें एक्सप्लोर)

मचैल माता (Machail Mata)

Machail Mata

अगर आप तो किश्तवाड़ शहर में किसी हसीन जगह घूमने के साथ-साथ किसी पवित्र स्थल पर घूमना चाहते हैं तो फिर आपको मैचल माता मंदिर पहुंच जाना चाहिए। पहाड़ की चोटी पर मौजूद होने के चलते यह पर्यटकों के बीच हमेशा आकर्षण का केंद्र रहता है। मचैल माता मंदिर घूमने के अलावा आसपास में ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पैसा वसूल है हिमाचल की यह अद्भुत जगह, गर्मियों में आप भी करें भ्रमण


किश्तवाड़ कैसे पहुंचें?

किश्तवाड़ के सबसे पास में उधमपुर रेलवे स्टेशन है। उधमपुर से किश्तवाड़ की दूरी लगभग 180 किमी है। उधमपुर रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से किश्तवाड़ पहुंच सकते हैं।

किश्तवाड़ के सबसे पास में जम्मू हवाई अड्डा है। हवाई अड्डा से किश्तवाड़ की दूरी लगभग 200 किमी है। हवाई अड्डा से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से किश्तवाड़ पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@suttorstocks,tourmyindia)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP