Best Places For Summer Vacation: बच्चों की गर्मी की छुट्टियां बहुत जल्द खत्म होने वाली हैं। ऐसे में जब छुट्टी होती है तो बच्चे घूमने का जिद्द जरूर करते हैं। कई माता-पिता बच्चों की छुट्टियों से पहले ही घूमने का प्लान बना चुके होते हैं, लेकिन कई लोग सही जगह की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं।
ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश रहते हैं या मध्य प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बेहतरीन जगह की तलाश के लिए के लिए आपको इधर-उधर भटकने की ज़रूरत नहीं है।
इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बहुत कम खर्च में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।
मध्य प्रदेश में मौजूद सबसे खूबसूरत और सबसे चर्चित हिल स्टेशन की बात होती है तो सबसे पहले पचमढ़ी हिल स्टेशन का नाम जरूर लिया जाता है। अद्भुत दृश्य और सुहावने मौसम के रूप में यह स्थान काफी चर्चित माना जाता है। जब मध्य प्रदेश के अन्य इलाकों में भीषण गर्मी पड़ती है तब भी यहां ठंडी हवा चलती है।
पचमढ़ी बच्चों के साथ समर वेकेशन में घूमने के लिए इसलिए अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यहां बहुत कम खर्चे में घूम सकते हैं। पचमढ़ी में आप महादेव हिल्स, प्रियदर्शिनी प्वाइंट और सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान जैसी कई बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:भारत में है एशिया का पहला ग्रीन विलेज, क्या आप यहां घूमने जाना चाहेंगे?
इस खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था और उस समय ब्रिटिश अधिकारी छुट्टियां मनाने के लिए यहां आते थे। तामिया हिल सबसे अधिक हरी-भरी प्राकृतिक सुन्दरता और सनसेट पॉइंट के लिए प्रसिद्ध है।(कानपुर के इन बेस्ट वाटर पार्क में पहुंचें)
तामिया हिल ट्रेकिंग, फोटोग्राफी, कैम्पिंग आदि के लिए बेहद ही फेमस है। हालांकि, इसकी असली खूबसूरती देखना चाहते हैं तो फिर आपको मानसून से जरूर पहुंचना चाहिए।
अगर आप मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहते हैं यहां इसके आसपास रहते हैं तो फिर समर वेकेशन मनाने के लिए शिवपुरी आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
शिवपुरी में आप जाधव सागर झील घूमने के साथ-साथ चांदपाठा झील भी घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा शिवपुरी हिल स्टेशन प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान माना जाता है, क्योंकि करेरा पक्षी अभयारण्य और माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में भी मौजूद है। इन पार्क में मौजूद जानवरों को देखकर अच्छे यक़ीनन ख़ुशी से झूम उठेंगे।
इसे भी पढ़ें:वीकेंड में ग्रेटर नोएडा के आसपास में स्थित इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर
अगर आप मध्य प्रदेश की किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बच्चों के साथ छुट्टियों में मांडू की सर्द हवाओं में पहुंच जाना चाहिए। मांडू एक ऐसी जगह है जहां हर समय लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर, वीकेंड में यहां कुछ अधिक संख्या में घूमने पहुंचते हैं।(गुशैनी की ठंडी हवाओं में घूमने का प्लान बनाएं)
मांडू शहर ऐतिहासिक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है। यहां आप रेवा कुंड, रूपमती महल, प्रसिद्ध जहाज महल और बाज बहादुर का महल भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।