How To Book Himachal Roadways Bus: हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में ट्रेन की सुविधा नहीं है, इसलिए कोई भी हिमाचल घूमने का प्लान बनाता है तो बस से ही जाना पड़ता है। जैसे-डलहौजी, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, चैल, बीर आदि कई शहरों में घूमने जाना हो तो अपनी गाड़ी या बस के द्वारा ही जाना पड़ता है।
बस से हिमाचल प्रदेश जाने के लिए पास में टिकट का होना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप घर बैठे-बैठे हिमाचल प्रदेश के किसी भी शहर में घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कटाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से टिकट काट सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश रोडवेज बस का टिकट काटना बहुत आसान है, लेकिन इससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। जैसे-सबसे पहले यह तय कर लीजिए कि कहां जाना है। कितने लोगों को जाना है। कितने बजे का टिकट लेना है और वापसी के लिए टिकट लेना है कि नहीं। यह सभी जानकारी इकट्ठा कर लेंगे तो आसानी से टिकट को काट सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:ट्रेन टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब, आप भी जानें
वैसे तो हिमाचल प्रदेश की रोडवेज बस ज्यादातर नॉन एसी ही होती है,लेकिन कई बार एसी बस भी मिल जाती है। ऐसे में यह आप जरूर तय कर लें कि आपको नॉन एसी बस का टिकट लेना या फिर एसी बस का टिकट लेना है। आपको बता दें कि एक ही स्थान पर जाने के लिए नॉन एसी और एसी बस टिकट का किराया अलग-अलग हो सकता है। (सस्ते प्लेन टिकट बुक करने के टिप्स)
हिमाचल प्रदेश की किसी भी जगह या शहर में जाने के लिए अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो फिर आपको एचआरटीसी (Himachal Road Transport Corporation) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आइए जानते हैं कैसे टिकट बुक होगा।
इसे भी पढ़ें:पहली बार फ्लाइट में सफर करने जा रहे हैं तो जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@hrtc)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।