बस से घूमने जाना है हिमाचल प्रदेश, तो ऐसे करें आसानी से टिकट बुक

HRTC Online Booking: अगर आप भी हिमाचल प्रदेश बस से घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

 

how to book online ticket of himachal roadways bus

How To Book Himachal Roadways Bus: हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में ट्रेन की सुविधा नहीं है, इसलिए कोई भी हिमाचल घूमने का प्लान बनाता है तो बस से ही जाना पड़ता है। जैसे-डलहौजी, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, चैल, बीर आदि कई शहरों में घूमने जाना हो तो अपनी गाड़ी या बस के द्वारा ही जाना पड़ता है।

बस से हिमाचल प्रदेश जाने के लिए पास में टिकट का होना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप घर बैठे-बैठे हिमाचल प्रदेश के किसी भी शहर में घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कटाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से टिकट काट सकते हैं।

सबसे पहले करें यह काम

hrtc online booking guide

हिमाचल प्रदेश रोडवेज बस का टिकट काटना बहुत आसान है, लेकिन इससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। जैसे-सबसे पहले यह तय कर लीजिए कि कहां जाना है। कितने लोगों को जाना है। कितने बजे का टिकट लेना है और वापसी के लिए टिकट लेना है कि नहीं। यह सभी जानकारी इकट्ठा कर लेंगे तो आसानी से टिकट को काट सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब, आप भी जानें


एसी या नॉन एसी टिकट लेना है?

वैसे तो हिमाचल प्रदेश की रोडवेज बस ज्यादातर नॉन एसी ही होती है,लेकिन कई बार एसी बस भी मिल जाती है। ऐसे में यह आप जरूर तय कर लें कि आपको नॉन एसी बस का टिकट लेना या फिर एसी बस का टिकट लेना है। आपको बता दें कि एक ही स्थान पर जाने के लिए नॉन एसी और एसी बस टिकट का किराया अलग-अलग हो सकता है। (सस्ते प्लेन टिकट बुक करने के टिप्स)

एचआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक करें

how to book himachal roadways bus ticket

हिमाचल प्रदेश की किसी भी जगह या शहर में जाने के लिए अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो फिर आपको एचआरटीसी (Himachal Road Transport Corporation) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आइए जानते हैं कैसे टिकट बुक होगा।

  • सबसे पहले एचआरटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • पेज ओपन करते ही कहां से कहां तक और किस डेट को जाना है का ऑप्शन दिखाई देगा। इन ऑप्शन में आपको जगह और डेट भरना होगा।
  • इसी पेज पर आपको वापसी का भी ऑप्शन दिखाई देगा। आप बस से वापस आना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को भी भर सकते हैं।
  • जैसे ही आप सभी जानकारी को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही एक लिस्ट दिखाई देगी।
  • लिस्ट में तकरीबन 7-8 बसों की जानकारी होगी। इन सभी बसों का टिकट कंपेयर का लें।
how to book himachal roadways bus ticket online
  • अब आपको सेलेक्ट सीट्स का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको सेलेक्ट सीट्स पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही सेलेक्ट सीट्स करेंगे आपसे नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पूछा जाएगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट का ऑप्शन क्लिक करना होगा।(ट्रेवल एजेंट्स के 7 सीक्रेट जानिए)
  • नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो सीट ग्रीन कलर की होगी उसे ही आप सेलेक्ट कर सकते हैं। लाल रंग वाली सीट बुक हो चुकी होगी।
  • नोट: अगर आप दिल्ली से जाने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो अधिकतर बस कश्मीरी गेट बस स्टैंड से ही जाती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@hrtc)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP