भारतीय ट्रेन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए बेस्ट यातायात माना जाता है। ट्रेन से यात्रा करना सुरक्षित भी रहता है और बहुत कम पैसे में गंतव्य स्थान पर पहुंच भी जाते हैं। इसलिए भारतीय ट्रेन देश का लाइफ लाइन भी मानी जाती है।
यात्री अपनी सुविधा के लिए ट्रेन में जनरल, स्लीपर या फिर एसी डिब्बे में टिकट बुक करते हैं, लेकिन CC या EC डिब्बे को लेकर कुछ अधिक ही कंफ्यूज रहते हैं।
ऐसे में अगर आप भी टिकट पर लिखे या डिब्बे पर लिखे CC या EC डिब्बे को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो फिर आपको इस लेख में इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि CC क्या होता है। दरअसल, इसका मतलब होता है AC Chair Car। यह एक प्रकार का कोच होता है। इस डिब्बे में स्लीपिंग सीट्स की तरह सीट नहीं होती है, बल्कि बैठने के लिए कुर्सी होती है। इसमें एक लाइन में लगभग 5 कुर्सियां होती है।
आपको यह भी बता दें कि सीसी कोच में एयर कंडीशन्ड सुविधा मिलती है। उसमें सीट भी काफी लग्जरी होती है। कैटरिंग सुविधा भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें:कुछ ऐसी दिखती है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें टिकट और सफर से जुड़ी खास बातें
ऐसा माना जाता है कि यह ट्रेन छोटी दूरी की होती है, क्योंकि इसमें बैठकर यात्रा करना होता है। लंबी दूरी की ट्रेन में यात्री जल्दी ही थक जाता है।
CC डिब्बे मुख्य रूप से वन्दे भारत, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस और डबल डेकर एक्सप्रेस में मौजूद होते हैं। इसमें अन्य डिब्बे की तरह सभी सुविधाएं भी मिलती हैं।(टिकट पर लिखे H1, H2 या A1 का मतलब)
अगर बात करें कि EC क्या होता है तो आपको बता दें कि इसका मतलब एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) होता है। यह कोच केबिन में बंटे होते हैं और केबिन में लगभग 4 सीट होती है।
कहा जाता है कि इसका टिकट प्रीमियम क्लास का होता है। कहा जाता है कि इसका टिकट अक्सर फ्लाइट टिकट की तुलना में बराबर होता है। इसमें भी एसी क्लास के डिब्बे होते हैं।
इसे भी पढ़ें:ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, इससे जल्दी साइकिल से पहुंच जाएंगे आप
अमूमन छोटी दूरी वाली ट्रेन में यह कोच होती है। यह कोच शताब्दी एक्सप्रेस, वन्दे भारत जैसी ट्रेन में होती है। इसके अलावा कई लग्जरी ट्रेन में में ही होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।