Kalka Shimla Toy Train New Pictures: इतिहास के पन्नों में दर्ज UNESCO World Heritage कालका-शिमला टॉय ट्रेन किसी हसीन और अचंभित रूट से कम नहीं है। हिमालय की असली खूबसूरती के बीच से गुजरती टॉय ट्रेन का सफर लगभग घुमक्कड़ करना चाहता है।
अंग्रेजों के समय में तैयार यह ट्रेन और रूट आज भी विश्व भर में फेमस है, लेकिन अब इस ट्रेन को विश्व के सामने एक अलग ही अंदाज में पेश किया जाने वाला है।
जी हां, कालका-शिमला टॉय ट्रेन के नए लुक की तस्वीरों की चर्चा हर तरफ चल रही हैं और हर कोई अभी से ही इस नई ट्रेन का मजा उठाने के लिए तैयार बैठा है। आइए इस आर्टिकल में कालका-शिमला टॉय ट्रेन के नए लुक के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।
कालका-शिमला टॉय ट्रेन का इतिहास
कालका-शिमला टॉय ट्रेन रूट साल 1903 में ब्रिटिश सेना द्वारा बनवाया गया था। उस समय शिमला हिल स्टेशन अंग्रेजों के बीच काफी फेमस था। खूबसूरत पहाड़ों, झरने, सुरंग और छोटे-छोटे गांव के बीच से गुजरती हुई यह ट्रेन कालका-शिमला के बीच 96 किलोमीटर दूरी तय करती है।(भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन)
अगर बात करें ट्रेन के डिब्बों की तो पहले बहुत सामान्य डिब्बे होते हैं और डिब्बे में लगे शीशे से बाहर का नजारा बहुत कम ही दिखाई देता है, लेकिन समय-समय पर इस रूट में कई नई ट्रेनों को शुरू किया गया। कुछ साल पहले ही हिम दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई थी।
इसे भी पढ़ें:भारतीय टॉय ट्रेन से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जानें
कालका-शिमला टॉय ट्रेन का नया लुक
What a beautiful transformation of Kalka Shimla toy train of Himachal.
— Yogesh Sharma 🇮🇳 (@iyogeshshr_hp) May 31, 2023
The new beautiful Coach of Kalka - Shimla toy train. Operational soon.
Thank you PM @narendramodi and @AshwiniVaishnaw ji pic.twitter.com/wkirsaO5b3
स्वदेशी तकनीक से तैयार होने वाली नई कालका-शिमला ट्रेन की तस्वीरों की चर्चा आजकल कुछ हो रही हैं। यह एक नए विस्टाडोम ट्रेन के रूप में पर्यटकों के बीच आने वाली है। आपको बता दें कि विस्टाडोम ट्रेन वो ट्रेन होती है जिसके माध्यम बैठे-बैठे आसपास के अद्भुत नजारों को देख सकते हैं।
पैसेंजर के लिए क्या है खास
इस खूबसूरत नई ट्रेन में पैसेंजर के लिए बहुत कुछ खास है। ट्रेन में पहले के मुकाबले कम्फर्ट को बहुत अधिक महत्व दिया गया है। सीट में पहले के मुकाबले बहुत आरामदायक होने वाली है।(रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन?)
कालका-शिमला टॉय ट्रेन में टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और टेक्निकल ड्रॉइंग का भी ध्यान दिया गया है। नई ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयर कार, एक एसी चेयर कार, एक नॉन एसी चेयर कार और एक लगेज कार भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें:भारत की इन टॉय ट्रेन में सफर करने का अपना एक अलग ही है मजा
कालका-शिमला नई ट्रेन की सुविधाएं
What a beautiful transformation of Kalka Shimla you train of Himachal
— Siddharth Bakaria🇮🇳 (@SidBakaria) May 31, 2023
The new beautiful Coach of Kalka - Shimla toy train
Thank you PM @narendramodi and @AshwiniVaishnaw ji pic.twitter.com/D6z5TZBKLV
कालका-शिमला रूट की नई ट्रेन एक नहीं, बल्कि कई सुविधाओं में से लैस हैं। कोच गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहेंगे। इस ट्रेन में इंटीरियर, एंटी अल्ट्रा वायलेट कोटेड विंडो शीशे होंगे। मॉड्यूलर सिटिंग की भी सुविधा होगी। इसके अलावा ऑन बोर्ड मिनी पैंट्री की भी सुविधा लगेगी। नई ट्रेन के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि इसमें सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की होंगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@twitter)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों