होली के त्योहार में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और चारों तरफ तैयारियां चल रही हैं। वहीं, हिन्दी सिनेमा ने हर तीज-त्योहार के गाने और डांस से हर बार त्योहारों में चार-चांद लगाया है। हर बार होली के त्योहार को बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है, लेकिन अगर आपने गौर किया हो, तो आपको कई फिल्मों में रंगों के त्योहार के साथ फिल्म की कहानी में नया मोड़ आते दिखाई दिया होगा।
कई बॉलीवुड फिल्मों में होली केवल बैकग्राउंड इवेंट नहीं रही है, बल्कि इसने फिल्म को टर्निंग प्वाइंट भी दिया है। कुछ फिल्मों के लिए क्लाइमैक्स तक होली के त्योहार ने तैयार किया है। शोले, सिलसिला और डर जैसी बॉलीवुड फिल्मों में होली के त्योहार ने गेम-चेंजर के रूप में काम किया है। आइए एक नजर डालते हैं उन बॉलीवुड फिल्मों पर जहां होली ने कहानी को नया मोड़ दिया।
शोले (1975)
रमेश सिप्पी की कल्ट क्लासिक फिल्म शोले में होली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि कहानी में टर्निंग प्वाइंट साबित होता है। फिल्म के गाने ‘होली के दिन’ में जय और वीरू जमकर डांस करते दिखाई देते हैं। हालांकि, होली के तुरंत बाद गब्बर सिंह और उसके डाकू गांव पर हमला कर देते हैं और अचानक से माहौल बदल जाता है। यह सीन फिल्म की कहानी को पूरी तरह बदल देता है। मस्तीखोर जय-वीरू गांव के रक्षक बन जाते हैं और गब्बर-ठाकुर की दुश्मनी गहरी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें - होली के मौके पर अपने परिवार के साथ देखें ये फिल्में
सिलसिला (1981)
हर साल होली में लोकप्रिय गाना ‘रंग बरसे’ बजाया जाता है और यह गाना 1981 में यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म सिलसिला का है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन शामिल हैं। फिल्म के गाने रंग बरसे को अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में गाया है और यह केवल गाना नहीं है, बल्कि दबे हुए इमोशन्स को उजागर करने का तरीका है। फिल्म में होली के सीन में अमित और चांदनी भांग के नेश में खुलेआम रोमांस करते हैं, जबकि अमित की पत्नी शोभा वहीं मौजूद होती है। होली का त्योहार फिल्म में अमित की पत्नी और चांदनी के पति के मन में शक का बीज बोता है, जिसकी वजह से दोनों की शादी में तनाव पैदा हो जाता है।
बागबान (2003)
बॉलीवुड की दूसरी फिल्मों में होली के त्योहार को शरारत और रोमांस से भरपूर दिखाया गया है, लेकिन बागबान में इस त्योहार को बुढ़ापे में प्यार और साथ को दर्शाने के लिए रखा गया है। होली का सीन, राज यानी अमिताभ बच्चन और पूजा यानी हेमा मालिनी के अटूट प्रेम और जुड़ाव का प्रतीक बन जाता है। होली के सीन में दिखाई देता है कि सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती और यह कभी खत्म नहीं होता है, बल्कि समय के साथ गहरा होता जाता है।
मोहब्बतें (2000)
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें गुरुकुल की कहानी है, जहां प्यार करने पर बैन लगा होता है। फिल्म में होली का त्योहार रूढ़िवादी सोच के खिलाफ विरोध करने का तरीका बन जाता है। यह सीन फिल्म की कहानी में बदलाव और नया मोड़ लेकर आता है।
राम लीला (2013)
संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला में होली के त्योहार पर पहली बार राम(रणवीर सिंह) और लीला(दीपिका पादुकोण) एक-दूसरे से मिलते हैं और उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत होती है। होली का त्योहार दोनों के बीच प्यार का रंग घोल देता है और फिल्म में नया ट्विस्ट पैदा हो जाता है।
इसे भी पढ़ें - इस होली इन गानों को करें अपनी प्ले लिस्ट में शामिल, झूम उठेगा पूरा मोहल्ला
जॉली एलएलबी 2 (2017)
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म में होली का सीन न्याय की लड़ाई का प्रतीक बन जाता है। कोर्टरूम के बाहर होली का त्योहार मनाया जा रहा होता है और अंदर जगदीश्वर मिश्रा की सच्चाई के लिए दृढ़ता के साथ खड़ें रहने के संघर्ष को दर्शाया जाता है।
डर (1993)
डर फिल्म में होली का त्योहार काफी इम्पैक्टफुल सीन है, जिसमें राहुल(शाहरुख खान) अपने जुनून की सारी हदें पार कर देता है। वह किरण(जूही चावला) और उसके मंगेतर सुनील(सनी देओल) की होली पार्टी में पहुंच जाता है और वह भीड़भाड़ में किरण के चेहरे पर जबरदस्ती रंग लगा देता है और धीरे से कहता है आई लव यू, किरण...इस सीन के बाद ही किरण को डर लगना शुरू हो जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों