होली का त्यौहार पूरे भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन हम कई सॉन्ग सुनते हैं। बॉलीवुड के कई पुराने गाने हैं जिन्हे सुनना हम सभी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इन्ही में से एक गाना फिल्म ‘सिलसिला’ का अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया ‘रंग बरसे सॉन्ग’ तो आपने सुना ही होगा? इस गाने को भारत का बच्चा- बच्चा जानता है। इस गाने के बिना तो होली का त्यौहार ही अधूरा सा लगता है।
ऐसे में क्या आप इस आइकॉनिक गाने के पीछे की कहानी के बारे में जानती हैं? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि आखिर कैसे यह गाना बनाया गया था। चलिए जानें सभी डिटेल्स को विस्तार से।
कंपोजर देबज्योति मिश्रा ने रंग बरसे की मेकिंग का किस्सा बताया है। इस गाने से जुड़ी तमाम बातें मिश्रा ने बताई हैं। देबज्योति मिश्रा नेकहा कि- एक समय में टॉलीगंज में रहा करते थे। उस समय वहां नॉन-बंगाली लोग गाने गाकर होली मनाने आया करते थे। उनके गाना हमें काफी ज्यादा पसंद आते थे। ( इन भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है होली का पर्व, देखें लिस्ट)
इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं होली के त्योहार का इतिहास और महत्व
देबज्योति मिश्रा आगे कहते हैं कि उन्हें इस बारे में बाद में पता चला कि यह गीत रियल में 15वीं सदी की कवयित्री मीरा के एक पारंपरिक भजन पर आधारित था। भले ही इस गाने के बोल बाद में हरिवंश राय बच्चन के थे और गाने को शिव-हरि ने कंपोज किया था। मूल भजन रंग बरसे ओ मीरा, भवन में रंग बरसे , कुन ए मीरा तेरो मंदिर चिनयो, कुन चिनयो तेरो देवरो, रंग बरसे ओ मीरा भवन में रंग बरसे. फिल्म में स्क्रिप्ट को फिट करने के लिए नंबर बदल दिए गए थे।
इसे भी पढ़ेंःHoli Wishes & Quotes In Hindi: इन खूबसूरत संदेश और शायरी के जरिए अपनों को दीजिए होली की बधाई
वहीं इस भजन की खास बात यह है कि यह भजन पीढ़ी-दर-पीढ़ी लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है। आज के जमाने के लोग भी इस भजन को होली के त्यौहार में सुनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। शायद ही कोई होगा जो इस गाने को नहीं जानता होगा। इस गाने को हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है वे उत्तर प्रदेश से हैं। गाने में आंचलिक शब्दों का प्रयोग हुआ है, इससे होली के गाने में मानो इंद्रधनुषी छौंका लग गया है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit: google
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।