Holi festival Best Movies: होली के जश्न को दोगुना करने के लिए आप अपने साथ समय व्यतीत करना चाहती हैं और इस पल को और भी खास बनाना चाहती हैं, तो ओटीटी पर मौजूद कई फिल्मों को देख सकती हैं। होली के खास मौके पर रंगों के साथ-साथ परिवारिक, कॉमेडी जैसी फिल्मों को देखकर परिवार के साथ त्योहार का मजा उठा सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकती हैं।
गोलियों की रास लीली राम-लीला
होली के मौके पर आप परिवार के साथ बैठकर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-राम लीला' को देख सकती हैं। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही इस फिल्म धमाल मचा दिया था। रणवीर और दीपिका के बीच केमिस्ट्री को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। राम-लीला फिल्म में आपको रंग, गुलाल और होली के माहौल के संगम को देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इस फिल्म में आपको सुख और दुख दोनों किरदार में जीती हुई लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा और एमेक्स प्लेयर दोनों पर देख सकती हैं।
ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' होली के मौके पर देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के साथ-साथ इसमें मौजूद गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। होली के मौके पर इस फिल्म का गाना बलम पिचकारी जरूर प्ले किया जाता है। ऐसे में आप होली के मौके को खास बनाने के लिए इस फिल्म को जरूर देखें। 'ये जवानी है दीवानी' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
गुलमोहर
मनोज बाजपेयी और लिजेंड्री एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की फिल्म 'गुलमोहर' हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म फैमिली ड्रामा पर बेस्ड है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं। 'गुलमोहर' फिल्म होली के पर्व को खास बनाने में मददगार साबित हो सकती है।
रांझणा
साउथ एक्टर धनुष की फिल्म 'रांझणा' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, अभय देओल जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है। 'रांझणा' फिल्म एक लव स्टोरी है। यह फिल्म साल 2013 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
नदिया के पार
इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकती हैं। 'नदिया के पार' फिल्म साल 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आप होली के दृश्य को अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकती हैं। इस फिल्म में साधना सिंह, सचिन, इनदर ठाकुर, लीला मिश्रा, शीला डेविड, मिताली जैसे अभिनेता ने काम किया है।
इसे भी पढ़ें-होली के खास मौके पर बनाएं कश्मीरी मोदुर पुलाव, नोट करें रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- IMBD
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों