ऐसे हुई थी ये जवानी है दीवानी फिल्म की शूटिंग, देखें बिहाइंड द सीन्स

Yeh Jawaani Hai Deewani Movie: ये जवानी है दीवानी फिल्म को 10 साल पूरे हो चुके हैं। बहुत से लोगों की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म का नाम शामिल है।

 
yeh jawaani hai deewani deleted film

Yeh Jawaani Hai Deewani Movie: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म लोगों के दिल में बहुत खास जगह रखती है। आज हम आपके लिए मस्ती, प्यार और इमोशन्स के इर्द-गिर्द बनी इस फिल्म के बिहाइंड द सीन्स लेकर आए हैं।

ऐसे शूट हुआ था बलम पिचकारी गाना

ये जवानी है दिवानी फिल्म का बलम पिचकारी गाना काफी हिट रहा था। कुछ समय पहले इस गाने की शूटिंग कैसे हुई थी, इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि परफेक्ट शूट के लिए दीपिका पादुकोण और रणबीर के साथ-साथ पूरी टीम कितनी मेहनत कर रही है। मेहनत के साथ-साथ दीपिका और रणबीर मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

स्टार कास्ट के लिए बहुत खास है फिल्म

इस वीडियो को धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शेयर किया है। वीडियो में एक-एक करके पूरी स्टार कास्ट साझा कर रही है कि उनके लिए इस फिल्म में काम करना कितना खास रहा।

देखें अनसीन फोटोज

इन फोटोज में देखें ये जवानी है दीवानी फिल्म की शूटिंग की अनसीन फोटोज।

सभी के दिल के करीब है यह मूवी

अयान मुखर्जी अपने इंस्टाग्राम पर लिखते हैं, "मुझे लगता है कि इतने सालों के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है!" अयान मुखर्जी वे आज तक ये जवानी है दीवानी फिल्म को शुरू से अंत तक एक साथ पूरा नहीं देखा है।

देखें मूवी को डिलिट सीन

फिल्मों के कुछ सीन ऐसे होते हैं जो रिलीज होने से पहले ही डीलीट हो जाते हैं। इस वीडियो में आप भी देखिए डिलीट सीन।

इसे भी पढ़ेंःफिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने बताया कि आखिर कब होगी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 रिलीज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP