Yeh Jawaani Hai Deewani Movie: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म लोगों के दिल में बहुत खास जगह रखती है। आज हम आपके लिए मस्ती, प्यार और इमोशन्स के इर्द-गिर्द बनी इस फिल्म के बिहाइंड द सीन्स लेकर आए हैं।
ऐसे शूट हुआ था बलम पिचकारी गाना
ये जवानी है दिवानी फिल्म का बलम पिचकारी गाना काफी हिट रहा था। कुछ समय पहले इस गाने की शूटिंग कैसे हुई थी, इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि परफेक्ट शूट के लिए दीपिका पादुकोण और रणबीर के साथ-साथ पूरी टीम कितनी मेहनत कर रही है। मेहनत के साथ-साथ दीपिका और रणबीर मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंःदीपिका पादुकोण के बारे में ये Facts शायद नहीं जानते होंगे आप
स्टार कास्ट के लिए बहुत खास है फिल्म
इस वीडियो को धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शेयर किया है। वीडियो में एक-एक करके पूरी स्टार कास्ट साझा कर रही है कि उनके लिए इस फिल्म में काम करना कितना खास रहा।
देखें अनसीन फोटोज
इन फोटोज में देखें ये जवानी है दीवानी फिल्म की शूटिंग की अनसीन फोटोज।
View this post on Instagram
सभी के दिल के करीब है यह मूवी
अयान मुखर्जी अपने इंस्टाग्राम पर लिखते हैं, "मुझे लगता है कि इतने सालों के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है!" अयान मुखर्जी वे आज तक ये जवानी है दीवानी फिल्म को शुरू से अंत तक एक साथ पूरा नहीं देखा है।
View this post on Instagram
देखें मूवी को डिलिट सीन
I always pick #YehJawaaniHaiDeewani as my comfort watch. It makes me laugh, cry, dance. Didn't realise #YJHD has been doing this to me for 10yrs
— Mimansa Shekhar | मीमांसा शेखर (@mimansashekhar) May 30, 2023
A film about dreams, failures, f'ship, love, life & everything in b/w
Have you seen this deleted scene?#RanbirKapoor#DeepikaPadukonepic.twitter.com/66DUg2PPWl
फिल्मों के कुछ सीन ऐसे होते हैं जो रिलीज होने से पहले ही डीलीट हो जाते हैं। इस वीडियो में आप भी देखिए डिलीट सीन।
Any fans? 😍
Yeh Jawaani Hai deewani 💫 pic.twitter.com/XBKsiw7396
— Arun Vijay (@AVinthehousee) June 1, 2023
इसे भी पढ़ेंःफिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने बताया कि आखिर कब होगी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 रिलीज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों