herzindagi
ayan mukerji reveales about the release dates of brahmastra part two and three

फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने बताया कि आखिर कब होगी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 रिलीज

<strong>Brahmastra 2 Release Date:</strong> फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 के रिलीज डेट के बारे में जानकारी दे दी है। अयान मुखर्जी ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की है।
Editorial
Updated:- 2023-04-04, 15:07 IST

ब्रह्मास्त्र फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब ब्रह्मास्त्र फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 के रिलीज डेट के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का शूटिंग शेड्यूल भी बताया है। फिल्म ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट के लिए फैंस तभी से एक्साइटेड हैं जब उन्होंने इस मूवी का पहला पार्ट देखा था। आपको बता दें कि साल 2022 में 9 सितंबर को फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई की थी और दर्शकों को यह फिल्म बहुत अधिक पसंद आई थी।

आखिर कब रिलीज होगी ब्राह्मस्त्र 2 और 3?

ayan mukerji revealed the release dates of brahmastra part two and three

अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के आने वाले दोनों पार्ट के बारे में बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि अब समय आ गया है ब्राह्मस्त्र के आने वाले पार्ट को लेकर अपडेट देने का। फिल्म के पहले पार्ट को देखने के बाद फैंस से काफी प्यार मिला और पॉजिटिव फीडबैक के बाद अब हम इसके दूसरे और तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं।(अयान मुखर्जी ने शेयर किया गाना तो ईला अरुण ने दी बधाई)फिल्म की स्क्रिप्ट पर आखिरी काम चल रहा है। हमने फैसला किया है कि फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट एक साथ ही शूट किया जाएगा। अयान ने फिल्म की कास्ट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

इसे ज़रूर पढ़ें-'किसी का भाई किसी जान' समेत अप्रैल में रिलीज हो रही हैं बॉलीवुड की ये फिल्में

क्या होगा अगले पार्ट का नाम?

View this post on Instagram

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

अयान ने यह भी बताया है कि मूवी के अगले पार्ट का नाम 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2- देव' होगा जो दिसंबर साल 2026 में रिलीज होगी और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 3' दिसंबर 2027 में रिलीज होगी। अयान मुखर्जी ने यह भी लिखा है कि यूनिवर्स ने उन्हें बहुत स्पेशल फिल्म डायरेक्ट करने का, बहुत खास मौका दिया है। ये फिल्म क्या है इस पर सही समय आने पर और वह बात करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखना यह होगा कि अब ब्रह्मास्त्र पार्ट वन के बाद पार्ट टू और थ्री लोगों को कितना पसंद आती है। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।