herzindagi
What is Modur Pulao made of

होली के खास मौके पर बनाएं कश्मीरी मोदुर पुलाव, नोट करें रेसिपी

होली का त्योहार आने वाला है इस अवसर पर आप लंच या डिनर के लिए खास रेसिपी तलाश रहे हैं, तो इस खास पुलाव की रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2024-03-11, 17:41 IST

होली का त्यौहार आने वाला है, यह त्योहार खुशियां बांटने के साथ-साथ लोगों को रंग लगाने और मिठाई खिलाने का त्योहार है। इस त्योहार में लोग कई तरह के पकवान और मिठाई बनाते हैं। घरों में खासतौर पर गुजिया और लड्डू तो जरूर बनाई जाती है। ऐसे में यदि आप इस साल होली के लिए कुछ खास बनाना चाह रहे हैं, तो आज हम आपके लिए खास कश्मिरी रेसिपी लाए हैं, जिसे आपके घरवाले और मेहमान खूब पसंद करेंगे।

मोदुर पुलाव बनाने के लिए सामग्री

kashmiri modur pulao

  • 1 कप बासमती चावल
  • आवश्यकतानुसार घी
  • 1/2 इंच दालचीनी
  • 3-4 लौंग
  • 2 तेजपत्ता
  • 4 इलायची
  • 4-5 साबुत काली मिर्च
  • एक चुटकी केसर
  • 5-10 बादाम (मोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 5-10 चम्मच काजू (मोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 15-20 किशमिश
  • 1 कप चीनी
  • आवश्यकतानुसार पानी

कैसे बनाएं मोदुर पुलाव

  • पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले आप बासमती चावल को अच्छे से धोकर आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।
  • 2 चम्मच पानी में केसर को भी भिगोकर रखें।
  • अब एक पैन में 2-3 कप पानी को उबाल लें, पानी उबल जाए तो चावल डालकर पकाएं।
  • पैन में चावल को 3/4 ही पकाना है, चावल पक जाए तो पानी को निथार लें और एक तरफ रखें।
  • अब एक पैन में घी गर्म करने के लिए रखें और उसमें लौंग, इलायची, काली मिर्च, दालचीनी और तेजपत्ताडालकर भून लें।
  • मसाले चटक जाए तो आधा कप पानी में चीनी मिलाकर घोल लें और मसाले के साथ डालकर गाढ़ा होने तक पका लें।
  • अब आधा पके चावल को मिलाएं और इसे ढककर पकाएं, अगर चावल के लिए पानी कम लगे तो और पानी ऐड करें।
  • चावल पक जाए तो आंच बंद कर एक तरफ रखें और एक पैन में 2-3 चम्मच घी गर्म करने के लिए रखें।
  • अब घी में ड्राई फ्रूट्स डालकर रोस्ट करें और इसमें पके हुए चावल को डालकर मिक्स करें।
  • चावल में भिगे हुए केसर भी ऐड करें और मिक्स कर गर्मा गरम खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें:  होली में मावा और सूजी के अलावा इन डिफरेंट फ्लेवर की गुजिया को करें ट्राई

मोदुर पुलाव बनाने के लिए जरूरी टिप्स

modur pulao ingredients

  • चावल को पहली बार में ज्यादा न पकाएं, क्योंकि दो से तीन बार मसाले और ड्राई फ्रूट्स ऐड करने के दौरान चावल को पकाया जाता है, ऐसे में आप चावल को पहली बार में अच्छे से उबाल लेंगे तो बाद में चावल खिले-खिले होने के बजाए चिपचिपे हो सकते हैं।
  • पुलाव में ज्यादा साबुत मसाले का उपयोग न करें, नहीं तो मीठे पुलाव का स्वाद कड़वा हो सकता है।
  • पुलाव के लिए देसी घी का उपयोग करें, तेल से स्वाद उतना अच्छा नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें:  Holi Special: होली में बनाएं ये 3 तरह की चकलियां, मेहमान भी करेंगे पसंद

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।