Holi Special: होली में बनाएं ये 3 तरह की चकलियां, मेहमान भी करेंगे पसंद

चकली सिर्फ दिवाली में बनती है, ऐसा किसने कहा? आज हम आपको होली पर भी आपको इसे तीन तरह से बनाने का तरीका बताने वाले हैं। होली में आपके घर में स्नैक्स की कमी नहीं होगी, जब आप इन्हें तीन रेसिपीज को बनाएंगे।

 
Different Types of Chakli Recipes

होली के रंग एक अलग ही माहौल बनाते हैं। यह त्योहार रंगों के बारे में ही नहीं है, बल्कि आपको घर-घर में तमाम व्यंजनों को चखने का मजा मिल जाता है। गुजिया के साथ-साथ आलू और चावल के चिप्स भी त्योहार का मजा दोगुना कर देते हैं। ट्रेडिशनल ट्रीट्स में अब आप चकली भी शामिल कर लीजिए। यह स्पाइरल शेप का स्नैक, सिर्फ दिवाली में ही मनाया जा सकता है ऐसा नहीं है। आप इसे होली में भी तैयार कर सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में तीन अलग तरह के चकली की रेसिपीज आपको बताने वाले हैं। होली के जश्न में इसे आप भी अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।

1. चावल के आटे की चकली

rice chakli recipes

चावल के आटे की चकली को मुरुक्कू भी कहा जाता है और यह एक क्लासिक रेसिपी है। इसे चावल के आटे और उड़द दाल के आटे से बनाया जाता है। आइए आपको इसकी रेसिपी आप भी जान लें।

चावल के आटे की चकली के लिए सामग्री:

  • 2 कप चावल का आटा
  • 1/2 कप उड़द दाल का आटा
  • 1 छोटा चम्मच तिल
  • 1 छोटा चम्मच अजवाइन
  • एक चुटकी हींग
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच गर्म तेल
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • तेल

चावल के आटे की चकली बनाने का तरीका:

  • एक बड़े कटोरे में चावल का आटा, पीसी हुई दाल, तिल, अजवाइन, हींग और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें थोड़ा-सा गर्म तेल डालकर पहले हाथ से अच्छी तरह से मसल-मसलकर मिलाएं।
  • अब इसमें धीरे-धीरे पानी डालें और नरम आटा गूंथ लें। ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा पतला और बहुत ज्यादा सख्त न हो।
  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें और चकली मेकर में ये बैटर भर लें। एक ट्रे को तेल से थोड़ा-ग्रीस करें।
  • अब चकली मेकर से चकली को दबाकर प्लेट में स्पाइरल शेप में चकली निकालें।
  • तेल जब गर्म हो जाए, तो एक-एक करके चकली को तेल में डालकर सुनहरा भूरा होने तल लें।
  • कुरकुरी चकली को टिश्यू पेपर पर निकालें और ठंडा होने दें।
  • क्लासिक चावल के आटे की चकली एक ऐसा स्नैक है जो होली के आनंद को दोगुना कर देगा।

2. मेथी की चकली

पारंपरिक रेसिपी में पौष्टिक गुण जोड़ने हो, तो फिर मेथी की चकली का मजा लें। मेथी के पत्तों का स्वाद आपकी चकली के स्वाद को बढ़ाएगा। यह एक स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक बन सकता है।

मेथी की चकली बनाने के लिए सामग्री:

  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1/2 कप बेसन
  • 1/2 कप बारीक कटी ताजी मेथी की पत्तियां
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच तिल
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • डीप फ्राई करने के लिए तेल

मेथी की चकली बनाने का तरीका:

  • एक कटोरे में गेहूं का आटा और बेसन डालकर मिला लें। इसमें कटी हुई मेथी, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, तिल और नमक डालें।
  • अब इसमें तेल डालकर पहले हाथों से अच्छी तरह से मसल लें।
  • धीरे-धीरे पानी डालकर अच्छी आटा गूंथकर कुछ देर अलग रख लें। फिर 2 मिनट बाद आटे को दोबारा से गूंथें। ध्यान रखें कि आटे को सख्त नहीं करना है।
  • कड़ाही में तेल गर्म करें और फिर चकली मेकर में बैटर डाल लें। इसे प्लेट में निकाल लें
  • तेल गर्म हो जाए, तो चकली को उसमें डालकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।
  • इन्हें पेपर टॉवल पर निकालें और ठंडा होने दें।
  • इसे एयरटाइट कंटेनर में भी स्टोर करके रख सकते हैं। गुजिया के साथ इसे भी शेयर करना न भूलें।

3. रागी की चकली

ragi chakli recipes

कुछ लोग ग्लूटेन-फ्री स्नैक्स खोजते हैं। ऐसे में उनके लिए रागी की चकली एक हेल्दी विकल्प हो सकता है। कैल्शियम और आयरन से भरपूर, यह वर्जन न केवल स्वास्थ्यवर्धक है, बल्कि इसका स्वाद भी अलग और अच्छा होगा।

रागी की चकली की सामग्री:

  • 2 कप रागी का आटा
  • 1/2 कप चावल का आटा
  • 1/4 कप उड़द दाल का आटा
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
  • 1 छोटा चम्मच तिल
  • एक चुटकी हींग
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच गर्म तेल
  • पानी
  • डीप फ्राई करने के लिए तेल

रागी की चकली बनाने का तरीका:

  • एक मिक्सिंग बाउल में रागी का आटा, चावल का आटा, उड़द दाल का आटा, जीरा, तिल, हींग,हरा धनिया और नमक मिलाएं।
  • इसमें गर्म तेल डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद पानी डालकर अच्छी और स्मूथ कंसिस्टेंसी वाला आटा गूंथ लें।
  • एक तरह कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें। दूसरी ओर चकली मेकर में बैटर डालकर प्लेट पर गोल आकार में चकली निकाल लें।
  • तेल में चकली डालकर कुरकुरा होने तक तल लें.
  • इसे अब्जॉर्बेंट पेपर पर निकालें और ठंडा होने दें।
  • अपने हेल्थ कॉन्शियस दोस्तों को यह स्नैक आप सर्व कर सकते हैं।

अब यह आपके ऊपर है कि आप दोनों में से कौन-सी चकली की रेसिपी बनाना चाहते हैं। आपको कौन-सी चकली ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP