बॉलीवुड की दुनिया जितनी ब्राइट दिखती है उतनी ही वो काली है। इस बात का खुलासा समय-समय पर होता रहा है। लेकिन फिर भी हर कोई चाहता है कि वो एक बड़ा फिल्म स्टार बने। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हाल ही में इलियाना डिक्रूज़ की ये बात आपको जाननी चाहिए।
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म रेड की ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ ने फिल्म जगत को नेगेटिव बताया है। ये हर किसी के लिए चौंकाने वाली बात थी क्योंकि इलियाना को हर कोई कम्फर्टेबल ऐक्ट्रेस समझता है और वह भी हर किसी के अनुसार ढल जाती है और हर किसी को अपने अनुसार ढाल लेती है। लेकिन हाल ही में फिल्म जगत को नेगेटिव बताना फिर से एक बार बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोलता है।
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ ने कहा है, "यह इंडस्ट्री आपमें...इतनी नकरात्मकता भर सकती है कि आप बतौर ऐक्टर खुद पर संदेह करने लगते हैं कि क्या आप खुद को मिलने वाले ऑफर के लायक हैं।" उन्होंने कहा, "कभी-कभी आप फिल्में देखकर सोचते हैं कि क्या आपको कभी ऐसी कोई फिल्म मिलेगी?...हमेशा लगता है कि दूसरों के पास बेहतर काम है।"
कास्टिंग काउच पर भी बोला
बॉलीवुड को नेगेटिव बताने के साथ ही इलियाना ने कास्टिंग काउच के बारे में भी अपनी बात रखी। इलियाना ने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए कहा, "कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठाने वालों का करियर खत्म हो जाएगा। यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लगती है, लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि जो भी कास्टिंग काउच के बारे में बोलता है, उसका करियर खत्म हो जाता है।"
यह बात उन्होंने फिल्म रेड प्रमोशन के दौरान बोली थी। पिछले दिनों ज़रीन खान ने भी अपनी फिल्म के दौरान कास्टिंग काउच के बारे में बोला था।
हार्वे वेंस्टीन से शुरू हुआ मामला
कास्टिंग काउच का मामला हॉलीवुड में हार्वे वेंस्टीन के खिलाफ बोलने से शुरू हुआ है। तब से ही कई बॉलीवुड स्टार्स भी कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। इस कड़ी में नया नाम शामिल हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज का, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इसे लेकर शॉकिंग खुलासा किया है।
आपको मालूम भी होगा कि हार्वे जैसी मशहूर हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद हैशटैग ‘मी टू’ कैम्पेन शुरू हुआ था जिसमें कई ऐक्ट्रेस और आम महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाएं शेयर की है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों